viral candidate Saloni Raj defeated all including ABVP in PU elections General secretory पटना छात्रसंघ चुनाव जीतने वाली सलोनी का वीडियो वायरल, ‘हिम्मत है तो सिर में गोली मारो’, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़viral candidate Saloni Raj defeated all including ABVP in PU elections General secretory

पटना छात्रसंघ चुनाव जीतने वाली सलोनी का वीडियो वायरल, ‘हिम्मत है तो सिर में गोली मारो’

  • पटना छात्रसंघ चुनाव में महासचिव चुनी जाने वाली सोनाली राज का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने विरोधियों को चुनौती दे रही हैं कि हिम्मत है तो सीने और सिर पर गोली मारें।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाSun, 30 March 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on
पटना छात्रसंघ चुनाव जीतने वाली सलोनी का वीडियो वायरल, ‘हिम्मत है तो सिर में गोली मारो’

पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में महासचिव पर पर निर्दलीय जीत दर्ज कर सलोनी राज का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इसमें वीडियो में वह अपनी जीत का दावा करते हुए विरोधियों को सिर और सीने में गोली मारने की चुनौती देती दिख रही हैं। दरअसल, चुनाव प्रचार के दौरान पोस्टर लगाने के दौरान छात्रों के दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी। सलोनी ने आरोप लगाया था कि विरोधी उसे चुनाव मैदान से हटाना चाहते हैं।

पीयू छात्र संघ चुनाव में महासचिव पद के लिए कुल सात उम्मीदवार मैदान में थे। सलोनी के सामने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, एनएसयूआई, छात्र राजद जैसे छात्र संगठनों की चुनौती थी। मुख्य मुकाबला एबीवीपी से था। सभी चुनौतियों को पार करते हुए सलोनी ने विद्यार्थी परिषद के कैंडिडेट अंकित कुमार को बड़े अंतर से मात दी। सलोनी को 4274 वोट मिले, जबकि अंकित को 1899 मत प्राप्त हुए। वह पटना वीमेंस कॉलेज की छात्रा हैं।

107 साल में ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई महिला पटना यूनिवर्सिटी छात्र संघ के अध्यक्ष पद पर जीती है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मैथिली मृणाली ने अध्यक्ष पद जीतकर इतिहास रचा दिया। एनएसयूआई के रोहन सिंह संयुक्त सचिव और एनएसयूआई की सौम्या श्रीवास्तव ने कोषाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है।

वायरल वीडियो मगध महिला कॉलेज के पास कथित तौर पर सलोनी के पोस्टर फाड़े जाने के बाद का है। उन्होंने विरोधियों को खुला चैलेंज दिया कि लड़की अपने दम पर जीतना चाहती है तो मिर्ची लग रही है। लड़की को कमजोर समझने की भूल मत करो। जिसने भी यह काम किया है वह सामने आओ और मेरे सिर में गोली ठोको। अब मेल डॉमिनेशन नहीं चलेगा। एक लड़की ने निर्दलीय जो कर दिया है उसे संगठन वाले भी नहीं कर सकते हो। नहीं रुकेंगे। सीना ठोक के बोलते हैं।

शनिवार को पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में वोटिंग हुई थी, जिसमें मतदान का प्रतिश 45.25 रहा। कुल 8625 वोट पड़े। कुल वोटों की संख्या 19059 थी। 2022 के छात्र चुनाव में 54.53 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पिछले साल से लगभग 10 प्रतिशत वोटिंग कम हुई है। बात अगर कॉलेज के क्रम में वोटिंग की करें, तो सबसे ज्यादा वोटिंग पटना साइंस कॉलेज में 63.30 फीसदी हुई और सबसे कम कला एवं शिल्प महाविद्यालय में 17.69 फीसदी वोटिंग हुई।

पटना विवि के छात्रसंघ चुनाव में छिटपुट घटनाओं को छोड़ दिया जाए तो शांतिपूर्ण तरीके से मतदान हुआ। यह अब तक का सबसे शांतिपूर्ण तरीके से होने वाला चुनाव रहा। यह विश्वविद्यालय की चुनाव पदाधिकारियों की कमिटी के लिए बड़ी उपलब्धी रही। शाम में वोटों की गिनती शुरू हुई और रात तक सभी पदों के परिणाम आ गए।