body of young man was found in a crashed car with knife marks on his head conspiracy to convert murder into an accident दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला युवक का शव, सिर पर चाकू से हमले के निशान; हत्या को हादसे में बदलने की साजिश, West-champaran Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़पश्चिमीचंपारणbody of young man was found in a crashed car with knife marks on his head conspiracy to convert murder into an accident

दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला युवक का शव, सिर पर चाकू से हमले के निशान; हत्या को हादसे में बदलने की साजिश

पूर्वी चंपारण में कार में युवव का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के सिर पर चाकू से हमले के निशान भी मिले हैं। हालांकि हत्या को हादसे का रूप देने के लिए पेड़ से कार को टकरा दिया गया। मृतक की पहचान संजीव सहनी के तौर पर हुई है।

sandeep हिन्दुस्तान, निज प्रतिनिधिSat, 22 March 2025 03:07 PM
share Share
Follow Us on
दुर्घटनाग्रस्त कार में मिला युवक का शव, सिर पर चाकू से हमले के निशान; हत्या को हादसे में बदलने की साजिश

पूर्वी चंपारण के घोड़ासहन -बनझूला सड़क के किनारे आई-20 कार से पुलिस ने शनिवार की सुबह 35 वर्षीय युवक का शव बरामद किया है। मृतक के सिर पर कई जगह चाकू से गोदे जाने के निशान हैं। कार की पिछली सीट पर काफी खून फैला हुआ था। ऐसा अंदेशा जताया जा रहा है कि कार चालक की हत्या करने के बाद इसे दुर्घटना का रूप देने के लिये सड़क किनारे शीशम के पेड़ से कार को टकरा दिया गया है। कार के शीशे को ईंट से मार कर फोड़ा गया लगता है।

घटाना की जानकारी देते हुए डीएसपी अशोक कुमार ने बताया कि गाड़ी शिवहर के रामबाबू सिंह की है। मृतक संजीव सहनी उनका ड्राइवर था। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेजा गया है। जहां उसके परिजन पहुंचने वाले हैं। हत्या के कारण का पता नहीं चल सका है। घोड़ासहन क्षेत्र में यह कार क्यों लाई गई थी, यह मृतक के परिजनों के आने के बाद ही साफ हो पायेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।