Who shot Dr Surabhi Raj still suspense Patna police preparing for Narco test सुरभि राज पर गोली किसने चलाई, अभी तक सस्पेंस; नार्को टेस्ट की तैयारी में पटना पुलिस, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़Who shot Dr Surabhi Raj still suspense Patna police preparing for Narco test

सुरभि राज पर गोली किसने चलाई, अभी तक सस्पेंस; नार्को टेस्ट की तैयारी में पटना पुलिस

पटना के एशिया अस्पताल की डॉक्टर सुरभि राज पर गोली किसने चलाई, पति-देवर समेत पांच आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद भी यह साफ नहीं हो पाया है। पुलिस अब एक आरोपी का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी में है।

Jayesh Jetawat लाइव हिन्दुस्तान, पटनाTue, 25 March 2025 11:13 PM
share Share
Follow Us on
सुरभि राज पर गोली किसने चलाई, अभी तक सस्पेंस; नार्को टेस्ट की तैयारी में पटना पुलिस

बिहार की राजधानी पटना के एशिया अस्पताल की महिला संचालिका डॉ. सुरभि राज के मामले में पुलिस ने 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि सुरभि राज को गोली किसने मारी थी। गिरफ्तार आरोपियों में सुरभि के पति एवं अस्पताल के मालिक राकेश रौशन, देवर अतुल कुमार, अस्पताल की एक महिला स्टाफ, एचआर मैनेजर और एक अन्य कर्मी शामिल है। पुलिस ने राकेश की महिला स्टाफ से अवैध संबंध और आर्थिक कारणों की वजह से सुरभि राज की हत्या की बात बताई है। सुरभि पर गोली किसने चलाई थी, यह पता करने के लिए पुलिस नार्को टेस्ट की तैयारी कर रही है।

पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने मंगलवार को बताया कि अगमकुआं थाना क्षेत्र के एशिया अस्पताल की डायरेक्टर डॉ. सुरभि राज की हत्या 22 मार्च को हुई थी। तीन दिन की जांच के आधार पर पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया। हालांकि, सभी को हत्या की साजिश रचने और सबूत मिटाने के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है। अभी कई पहलुओं की जांच चल रही है। आरोपी राकेश का अस्पताल की महिला स्टाफ अलका कुमारी के साथ अफेयर था। वित्तीय एंगल भी हत्या का कारण हो सकता है।

बाहर से शूटर नहीं आए, किसी अंदर वाले ने ही गोली चलाई थी

एसएसपी ने कहा कि अब तक की जांच में जो सामने आया है, उसके आधार पर लगता है कि बाहर से कोई व्यक्ति हत्या करने नहीं आया था। हत्या करने वाला कोई अस्पताल के अंदर का ही व्यक्ति था। गोली किसने मारी यह अभी स्पष्ट नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि आरोपी जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। किसी ने भी अपराध स्वीकार नहीं किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है, तो आगे और भी खुलासे होंगे।

एचआर हेड का नार्को टेस्ट कराएगी पुलिस

एसएसपी अवकाश कुमार के अनुसार पुलिस एशिया अस्पताल के एचआर मैनेजर मसूद आलम (34) का नार्को टेस्ट कराने की तैयारी कर रही है। कोर्ट से इसकी अनुमति लेने के लिए आवेदन दिया जाएगा। इसके बाद जरूरत पड़ने पर अन्य लोगों का भी नार्को टेस्ट कराया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:स्टाफ से अफेयर में क्रिमिनल बना अस्पताल मालिक, सुरभि मर्डर में सनसनीखेज खुलासा
ये भी पढ़ें:हत्या से पहले सुरभि को बेरहमी से पीटा था; पटना का कोल्ड ब्लडेड मर्डर
ये भी पढ़ें:गोली की आवाज किसी ने सुनी नहीं, सबूत मिटाया; डॉ. सुरभि का मर्डर किसकी साजिश

पुलिस ने बताया कि पति और पत्नी के बीच बीते डेढ़ से दो महीने से विवाद चल रहा था। उन्होंने हत्या से पहले डॉ. सुरभि राज से मारपीट की बात को भी स्वीकार किया। एसएसपी ने कहा कि सुरभि के शरीर पर जख्म पाए गए थे। इससे लगता है कि मारपीट करके उन्हें गोली मारी गई थी। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी और पुष्टि होगी।

बता दें कि बीते शनिवार को दोपहर में डॉक्टर सुरभि राज की उनके अस्पताल में ही गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। बताया गया कि आरोपियों सबूत मिटाने के लिए कमरे में पड़े खून के धब्बे भी साफ कर दिए थे। सुरभि की हत्या से पहले उन्हें बेरहमी से पीटा गया था। अस्पताल में ट्रेनिंग कार्यक्रम चल रहा था। तभी इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। चौंकाने वाली बात यह है कि आसपास के लोगों ने फायरिंग और मारपीट की आवाज नहीं सुनी। हत्यारे के द्वारा साइलेंसर लगी बंदूक से गोली मारने की भी आशंका है।