why air pollution increased in patna tejashwi yadav yatra murder in patliputra and dengue in bihar Bihar Top News: तेजस्वी की यात्रा में बदलाव, जन सुराज के उम्मीदवार का ऐलान और छपरा में जहरीली शराब से मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़why air pollution increased in patna tejashwi yadav yatra murder in patliputra and dengue in bihar

Bihar Top News: तेजस्वी की यात्रा में बदलाव, जन सुराज के उम्मीदवार का ऐलान और छपरा में जहरीली शराब से मौत

Bihar Top News 16th October 2024: पटना की हवा दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से भी खराब हो गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा देशभर के 248 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया गया है।

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 16 Oct 2024 08:12 AM
share Share
Follow Us on
Bihar Top News: तेजस्वी की यात्रा में बदलाव, जन सुराज के उम्मीदवार का ऐलान और छपरा में जहरीली शराब से मौत

Bihar Top News 16th October 2024: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यकर्ता संवाद के दूसरे चरण की शुरुआत कर रहे हैं। इसके तहत वो बांका में अमरपुर, घोरैया, बांका, कटोरिया एवं बेलहर विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे। 17 को जमुई के सिकन्दरा, जमुई, झाझा और चकाई में संवाद करेंगे। पटना के पाटलिपुत्र में घर के अंदर खून से लथपथ दंपती का शव मिला है। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बाद बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। पटना की हवा दिल्ली और ग्रेटर नोएडा से भी खराब हो गई है। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण पर्षद द्वारा देशभर के 248 शहरों का वायु गुणवत्ता सूचकांक जारी किया गया है। पटना के एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती नालंदा के नगरनौसा निवासी डेंगू पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई है। पटना में डेंगू के 58 नए मरीज मिले हैं।

बिहार की प्रमुख खबरें-:

पढ़ें: टाइगर, तेंदुआ और हिरण, वीटीआर में करें जंगल सफारी; टूर पैकेज समझ लें

बिहार का इकलौता वाल्मीकि टाईगर रिजर्व नये पर्यटन सत्र के लिए एक बार फिर पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयार हो गया है। वीटीआर प्रशासन की ओर से पर्यटकों के स्वागत के लिए पर्यटन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। 21 अक्टूबर से देशी-विदेशी पर्यटकों के लिए वीटीआर के सभी पर्यटन केंद्र समेत जंगल सफारी शुरू होगी। ताकि पर्यटक जंगल सफारी के दौरान वीटीआर के सदाबहार व खुबसूरत हरियाली जंगल के साथ साथ खुले जंगलों मे बाघ, तेंदुआ, गौर, गैंडा, हिरण, सांभर आदि वन्यजीवों को विचरण करते देख आनन्दित और आकर्षित हो सकें। पर्यटन सत्र शुरू होने से पहले वनक्षेत्र अधिकारी,नेचर गाईड, टूरिस्ट गाईड, सफारी वाहन चालक, वनपाल, वनरक्षी आदि वनकर्मियों विशेष दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि पर्यटन सत्र मे आने वाले देशी विदेशी पर्यटकों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो। पर्यटकों को आसानी से जानवरों का दीदार हो सके।

पढ़ें: तरारी सीट से लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सिंह जन सुराज के उम्मीदवार, हुआ ऐलान

बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए जन सुराज ने अपने उम्मीदवार का ऐलान किया है। जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर की मौजूदगी में प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने तरारी विधानसभा सीट से प्रत्याशी का ऐलान किया है। ऐलान करते हुए बताया गया है कि लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सिंह तरारी विधानसभा क्षेत्र से जनसुराज के उम्मीदवार होंगे। नाम का ऐलान होने के बाद लेफ्टिनेंट जनरल एस. के. सिंह ने कहा कि अबतक समाज से लिया है, अब समाज के लिए कुछ करने का समय है। इसी विश्वास के साथ चुनाव में उतरने का फैसला लिया है।

पढ़ें: मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में लेकिन आपसे मिलेगा इसी बंगले पर, बोले पूर्व विधायक

बिहार के चर्चित बृजबिहारी प्रसाद मर्डर केस के दोषी मुन्ना शुक्ला ने जेल की सलाखों के पीछे जाने से पहले अपने समर्थकों से मुलाकात की है। इस दौरान मुन्ना शुक्ला ने अपने समर्थकों से कहा कि मुन्ना शुक्ला भले ही जेल में रहेगा लेकिन वो आपसे इसी बंगले में मिलेगा। दरअसल आत्मसमर्पण करने से पहले पूर्व विधायक सह राजद के पटना जिला एवं नगर प्रभारी डॉ विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला समर्थकों से मिलने लालगंज पहुंचे। समर्थकों के बीच बैठे मुन्ना शुक्ला ने कहा, ‘मुन्ना शुक्ला जेल जा रहा है और उसे उम्रकैद मिली है, इसका टेंशन नहीं है। मुन्ना शुक्ला का सरकार बनेगा। मुन्ना शुक्ला रहेगा जेल में और आप लोगों से मिलेगा इसी बंगले पर।’

पढ़ें: जहरीली शराब का कहर, छपरा में एक मौत; दो की आंख की रोशनी खत्म, सीवान में 3 मरे

Hooch Tragedy In Bihar: बिहार में जहरीली शराब ने एक बार फिर कहर बरपाया है। जानकारी के मुताबिक सारण जिले के छपरा में एक शख्स की मौत के बाद जहरीली शराब पीने से हुई है। जिले के मशरक के बराहींपुर गांव में मंगलवार की रात शराब पीने से एक युवक की मौत हुई है। जानकारी के मुताबिक, जहरीली शराब की वजह से दो लोगों की आंख की रोशनी भी छिन गई है। इधर सारण की सीमा से सटे सीवान जिले के भगवानपुर प्रखंड के बेलासपुर में भी 3 की मौत की चर्चा है।

पढ़ें: 19 हजार से ज्यादा अरेस्ट और 69 हजार से ज्यादा रेड, शराबबंदी के बाद कितने केस

बिहार में शराबबंदी लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन एवं उत्पाद विभाग ने अवैध शराब का सेवन करने वालों एवं अवैध शराब का कारोबार करने वालों पर जमकर कार्रवाई की है। दोनों विभागों ने 69216 छापेमारी कर 12495 मामले दर्ज किए हैं। 19501 व्यक्तियों की गिरफ्तारी भी की है।अवैध शराब का सेवन करने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में दोबारा शराब पीने वाले 22 व्यक्तियों को सजा भी दिलाई गई है गई है। मद्य निषेध विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अप्रैल 2016 से अब तक उत्पाद विभाग एवं पुलिस विभाग के द्वारा 69216 छापेमारी की गई है। जिसमें उत्पाद विभाग के द्वारा 23562 एवं पुलिस विभाग के द्वारा 45654 छापेमारी की गई है।

पढ़ें: उत्तर बिहार से गोरखपुर होकर जाने वाली कई ट्रेनों का मार्ग बदला, कौन-कौन हैं रद्द

उत्तर-पूर्व रेलवे के कुसम्ही-गोरखपुर कैंट-गोरखपुर थर्ड लाइन और डोमिनगढ़-जगतबेला के बीच सिग्नल का काम 26 अक्टूबर तक होगा। इसको लेकर मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार से गोरखपुर होकर जाने वाली 25 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग 12 दिनों के लिए बदला गया है। पांच जोड़ी ट्रेनें रद्द की गई हैं। छह जोड़ी ट्रेनों का परिचालन छपरा, ऑैड़िहार, वाराणसी, और छपरा, वाराणसी, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते होगा। इसके अलावा 15 जोड़ी ट्रेनों को गोरखपुर-बढ़नी, गोंडा, दो जोड़ी का छपरा, ऑैड़िहार, वाराणसी, जौनपुर, शाहगंज, अयोध्या कैंट, बाराबंकी के रास्ते परिचालन होगा। वहीं, दो जोड़ी ट्रेनों का बाराबंकी, अयोध्या कैंट, शाहगंज, मऊ, इंदारा, फेफना, छपरा के रास्ते परिचालन होगा। वहीं नौ ट्रेन पुनर्निर्धारण, तीन ट्रेन नियंत्रण में चलायी जाएगी।

पढ़ें: पटना को गंदा करने वाले रहें सावधान, अदालत लगा कर मिलेगी सजा, क्या-क्या दंड

बिहार की राजधानी पटना को गंदा करने वाले अब सावधान हो जाएं। ऐसा करने पर अब उन्हें सजा दी जाएगी। दरअसल पटना नगर निगम के सभी 75 वार्डों में स्वच्छता अदालत लगाई जाएगी। वार्ड पार्षदों और नगर निगम के कर्मियों की उपस्थिती में वार्ड के गली-मोहल्लों एवं सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ यह अदालत बैठेगी। इस दौरान दोषी पाये जाने वाले नगर शत्रुओं पर कार्रवाई होगी। प्रत्येक शनिवार को यह अदालत शहर के वार्डों में लगायी जाएगी। वार्ड पार्षद के नेतृत्व में इसका आयोजन होगा। साथ ही वार्ड की समस्याओं का निराकरण वार्ड में ही त्वरित गति से किया जाएगा। इस अदालत में नगर निगम के कर्मचारियों के साथ कार्यपालक पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।

पढ़ें: पटना में डेंगू से बुजुर्ग की मौत, 58 नए मरीज; बिहार में 4000 से ज्यादा पीड़ित

राजधानी पटना स्थित एनएमसीएच के मेडिसिन वार्ड में भर्ती नालंदा के नगरनौसा निवासी डेंगू पीड़ित 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। अधीक्षक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मरीज को काफी गंभीर स्थिति में 13 अक्टूबर को भर्ती किया गया था। विभागाध्यक्ष डॉ. अजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पटना में मंगलवार को डेंगू के कुल 58 नए मामले मिले। अब तक कुल पीड़ितों की संख्या बढ़कर 2373 हो गई है। मंगलवार को पाटलिपुत्रा से 20, कंकड़बाग से 19, एनसीसी से छह, अजीमाबाद और बांकीपुर से दो-दो पीड़ित मिले। वहीं एक पीड़ित की पहचान नहीं हो सकी। आसपास के प्रखंडों में दानापुर और फुलवारीशरीफ से तीन-तीन जबकि मनेर और संपतचक से एक-एक पीड़ित मिले।

पढ़ें: बिहार में कर्मचारियों को दीपावली से पहले मिलेगा वेतन, बोर्ड के कर्मचारी संशय में

दीपावली के पहले बिहार के सरकारी कर्मचारियों को अक्टूबर का वेतन मिल जायेगा। इन कर्मचारियों में सचिवालय से लेकर मुफस्सिल तक में तैनात कर्मचारी शामिल रहेंगे। हालांकि इस संबंध में वित्त विभाग के आदेश का अभी इंतजार है। अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से नवंबर के पहले सप्ताह तक धनतेरस, दीपावली और महापर्व छठ जैसे त्योहार हैं। कर्मचारियों को उम्मीद है कि दीपावली फीकी नहीं होगी। वित्त विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार होली और दीपावली पर्व के पहले बिहार सरकार हर वर्ष वेतन मद की राशि जारी कर देती है।

पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर पर गबन का आरोप, शौचालय जाने की बात कह कर हुआ फरार

पटना के गर्दनीबाग कालीबाड़ी रोड स्थित बैंक ऑफ इंडिया के कैशियर नरेश कुमार पर 11 लाख रुपये गबन का आरोप लगा है। गबन का मामला उजागर होने पर आरोपित शौचालय जाने के बहाने बैंक से फरार हो गया। शाखा प्रबंधक की शिकायत पर गर्दनीबाग पुलिस ने 14 अक्टूबर को मुकदमा दर्ज किया है। थानेदार ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा। शाखा प्रबंधक वंदना रंजन ने पुलिस को बताया कि नौ अक्टूबर को वह बैंक में थी। तभी वहां आए एक ग्राहक ने 10 लाख रुपये निकासी की बात कही। कंकड़बाग के पीसी कॉलोनी निवासी बैंक के कैशियर नरेश कुमार ने ग्राहक को बताया कि शाखा में इतनी नगदी नहीं है।

पढ़ें: बिहार के 80 हजार छात्रों के रिजल्ट गायब, लखनऊ की एजेंसी पर आरोप; हडकंप

बीआरएबीयू (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University) में काम करने वाली लखनऊ की एक एजेंसी ने स्नातक के 80 हजार छात्रों का रिजल्ट गायब कर दिया है। एजेंसी ने अपनी वेबसाइट से वर्ष 2020-21 की परीक्षाओं के रिजल्ट को डिलीट कर दिया है। इससे जिन छात्रों का रिजल्ट पेंडिंग हो गया है, उन्हें सुधरवाने में परेशानी हो रही है। ऐसे छात्र लगातार विवि के परीक्षा विभाग से लेकर छात्र संवाद तक में पहुंच रहे हैं, लेकिन रिजल्ट नहीं मिलने के कारण सुधार नहीं हो पा रहा है।

पढ़ें: बिहार के थानाध्यक्षों पर शराब तस्करी करवाने और गांजा बेचने का आरोप, 3 पर ऐक्शन

बिहार पुलिस के कारनामे अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब शराबबंदी वाले राज्य की पुलिस पर शराब की तस्करी कराने का संगीन आरोप लग गए हैं। इस मामले में तीन थानाध्यक्षों को निलंबित भी कर दिया गया है। मामला गोपालगंज जिले का है। यहां तस्कर से जब्त गांजा को बेच देने और रुपये लेकर शराब की तस्करी कराने के आरोप में जिले के तीन थानाध्यक्षों को एसपी ने निलंबित कर दिया है। तीनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू की गई है। यह कार्रवाई जादोपुर, कुचायकोट व विश्वंभरपुर के थानाध्यक्षों पर की गई है।

पढ़ें: कॉम्बिंग ऑपरेशन और आर्थिर प्रहार, नक्सलियों का सफाया; गृह मंत्रालय का प्लान

बिहार में नक्सलवाद सफाए के कगार पर है। नक्सलियों के समूल सफाए के लिए व्यापक स्तर पर अभियान शुरू किया गया है। विशेषकर झारखंड से सटे जिलों या इलाकों में बचे हुए कुख्यात एवं बड़े नक्सलियों को सरेंडर कराना या गिरफ्तार करने के मकसद से मुहिम शुरू हुई है। मौजूदा समय में सूबे के नक्सल प्रभावित जिलों में गया, औरंगाबाद, जमुई, लखीसराय और मुंगेर इनमें शामिल हैं। इन सभी की सीमाएं झारखंड से जुड़ती है, जिसकी वजह से नक्सलियों ने एक लाल गलियारा बना रखा है। इन्हें दो क्षेत्रों गया-औरंगाबाद बिहार-झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (बीजेएसएसी) तथा जमुई-लखीसराय-मुंगेर पूर्वी बिहार पूर्वोत्तर झारखंड स्पेशल एरिया कमेटी (पीबीपीजेएसएसी) में विभाजित कर रखा है।

पढ़ें: वेव कैमरे से तस्वीर और अंगुलियों के निशान, जमीन रजिस्ट्री के लिए फर्जीवाड़ा

बिहार की राजधानी पटना में जालसाजों ने फर्जीवाड़ा कर दूसरे की जमीन की रजिस्ट्री करवा ली। इसका खुलासा होने के बाद जिला अवर निबंधक रवि रंजन ने गांधी मैदान थाने में पांच लोगों पर केस दर्ज करवाया है। फर्जी रजिस्ट्री के दो माह बाद निबंधन कार्यालय को इस जालसाजी का पता चला। 19 सितंबर से इस प्रकरण की जांच शुरू हुई। फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद आठ अक्टूबर को केस दर्ज कराया गया। बेऊर थाना इलाके के पंचमना गली दशरथा निवासी सुमित कुमार की जमीन को जालसाजों ने बीते 19 जुलाई को निबंधन कार्यालय आकर कंकड़बाग के अशोक नगर के रहने वाले अविनाश कुमार को बेच दी।

पढ़ें: मंत्री जमा खान के रिश्तेदार ने राजस्व कर्मचारी को जूते से पीटा, FIR दर्ज

बिहार में राजस्व विभाग के एक कर्मचारी ने नीतीश सरकार के मंत्री जमा खान के एक रिश्तेदार पर उनके साथ मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में एक केस भी दर्ज किया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में एक इस मारपीट का एक कथित वीडियो भी दिखाया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि एक शख्स रेवेन्यू विभाग के कर्मचारी को जूते से पीट रहा है। वहां कुछ अन्य लोग भी खड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान डॉट कॉम इस वीडियो की कतई पुष्टि नहीं करता है। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के साले ने कैमूर जिले के अंचल कार्यालय चांद के पास एक राजस्व कर्मचारी को जूते से पीटा है।

पढ़ें: जमीन सर्वे के लिए मिलेगी कैथी लिपि की पुस्तिका, अमीन को ट्रेनिंग भी मिलेगी

Bihar Land Survey: बिहार में चल रहे भूमि सर्वे अभियान में कैथी लिपि में लिखे पुराने या पुश्तैनी दस्तावेजों की जांच करना, पुनर्लेखन और सर्वे कार्य दर्ज करने में काफी दिक्कत हो रही है। इसके मद्देनजर सर्वे कार्य में लगे कर्मियों को इस लिपि के विशेषज्ञों की ओर से प्रशिक्षण भी दिलाया जा रहा है। लेकिन यह भी नाकाफी साबित हो रही है। अब कर्मियों को इस लिपि की एक पुस्तिका छपवा कर दी जाएगी। यह पुस्तिका अमीन, कानूनगो, सर्वे शिविर प्रभारी के अलावा राजस्व कर्मचारियों, राजस्व अधिकारियों, अंचल अधिकारियों, भूमि सुधार उप-समाहर्ता एवं अपर समाहर्ताओं के बीच बांटी जाएगी। सर्वे निदेशालय की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी पुस्तक अपलोड की जाएगी।

पढ़ें: गुड न्यूज! बिहार में नहीं बढ़ेंगी बिजली की दरें, आयोग ने कंपनियों के प्रस्ताव को किया खारिज

बिहार में बिजली दरों में कोई वृद्धि नहीं होगी। बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई के बाद बिजली दर में वृद्धि के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है। हालांकि आयोग ने कंपनी की ओर से उठाए गए बिंदुओं का समाधान कर दिया। खासकर कंपनी के खर्च का हिसाब और आमदनी को दुरुस्त कर दिया गया है। दरअसल, इस साल मार्च में विनियामक आयोग ने नई बिजली दर तय किया था, जो एक अप्रैल से लागू है। उस समय आयोग ने बिजली दर में वृद्धि के बदले 15 पैसे प्रति यूनिट की कमी कर दी थी।

पढ़ें: टूटी आलमारी और पत्थर, पटना में बुजुर्ग दंपती का खून से सना शव;डबल मर्डर की आशंका

Double Murder In Patna: बिहार की राजधानी पटना डबल मर्डर की आशंका से दहल उठी है। पाटलिपुत्र के नेहरू नगर रोड नंबर दो स्थित जानकी अपार्टमेंट के सामने मकान संख्या 62 (सुजाता निवास) में धारदार हथियार से वार कर वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गई। बिस्कोमान के सेवानिवृत्त अधिकारी 80 वर्षीय नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव और 75 वर्षीय सुजाता श्रीवास्तव का खून से सना शव उनके घर में मिला। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को घर में शव होने की खबर मिली। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि सुजाता श्रीवास्तव का शव रसोई, जबकि उनके पति एनके श्रीवास्तव का शव बेडरूम में पड़ा है।

पढ़ें: पति का शव बेडरूम में तो पत्नी का रसोई में, पाटलिपुत्र में कपल की लाश बनी पहेली

पाटलिपुत्र थाने के नेहरूनगर रोड नंबर दो में वृद्ध दंपती नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव और 75 वर्षीय सुजाता श्रीवास्तव की हत्या क्यों और कैसे हुई, फिलहाल यह पुलिस के लिए भी अनसुलझी पहेली है। पत्नी का शव रसोई तो वृद्ध का शव बेडरूम में खून से लथपथ पड़ा था। पुलिस का दावा है कि वृद्ध दंपती के घर में रखे सामान सही सलामत हैं। सारी अलमारियां बंद हैं। फिलहाल लूट के दौरान हत्या के साक्ष्य पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि हत्या लूटपाट के दौरान हुई या वृद्ध दंपती का कोल्ड ब्लेडेड मर्डर (सुनियोजित साजिश के तहत हत्या) किया गया? दंपती के घर का दरवाजा भी खुला था। ऐसे में इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि कोई बाहरी व्यक्ति घर में न आया हो। पुलिस टीम आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।

पढ़ें: किसी बाहरी ने घर में घुस कर दंपती को मारा? पाटलिपुत्र के घर में क्या हुआ था

बिहार की राजधानी पटना के पाटलिपुत्र के एक घर में बुजुर्ग दंपती का शव मिलने से हड़कंप मचा हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि धारदार हथियार से वार कर वृद्ध दंपती की हत्या कर दी गई है। खून से सना 80 वर्षीय नागेंद्र कुमार श्रीवास्तव और 75 वर्षीय सुजाता श्रीवास्तव का शव उनके घर में मिला। यह वारदात पाटलिपुत्र थानांतर्गत नेहरूनगर रोड नंबर दो में जानकी अपार्टमेंट के सामने मकान संख्या 62 सुजाता निवास में हुई। मंगलवार की रात साढ़े आठ बजे पाटलिपुत्र थाने की पुलिस को घर में शव होने की खबर मिली। इसके बाद आनन-फानन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि सुजाता का शव किचेन जबकि उनके पति एनके श्रीवास्तव की लाश बेडरूम में पड़ी है। हालांकि, अभी मर्डर की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। घर में कपल का शव मिलने के बाद कई सवाल भी उठ रहे हैं।