youth beaten to death after caught in objectionable situation with friend mother in bihar दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के की हत्या, आंटी से अफेयर में गई जान, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिहार न्यूज़youth beaten to death after caught in objectionable situation with friend mother in bihar

दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के की हत्या, आंटी से अफेयर में गई जान

  • मृतक के पिता के अनुसार, राजा तीन वर्ष पूर्व हरिद्वार में एक होटल में नौकरी करता था। उसके साथ आरोपी महिला रीना देवी का पुत्र रमेश कुमार भी काम करता था। महिला का पुत्र रमेश घर जाने के समय राजा के हाथ से अपने घर के लिये कुछ सामान भेजता था।इस दौरान राजा व रीना में प्रेम हो गया।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, सुरसंड, सीतामढ़ीTue, 1 April 2025 09:57 AM
share Share
Follow Us on
दोस्त की मां के साथ आपत्तिजनक हालत में मिले लड़के की हत्या, आंटी से अफेयर में गई जान

बिहार में एख शख्स को अपनी दोस्त की मां से लव अफेयर में अपनी जान गंवानी पड़ी। सीतामढ़ी जिले के भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बनटोलवा गांव रविवार रात प्रेम-प्रसंग में अपने दोस्त की मां से मिलने पहुंचे युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक राजा कुमार (21 वर्ष) चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव के वार्ड चार निवासी रामाश्रय राय का पुत्र था। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला व उसके पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मृतक के पिता के अनुसार, राजा तीन वर्ष पूर्व हरिद्वार में एक होटल में नौकरी करता था। उसके साथ आरोपी महिला रीना देवी का पुत्र रमेश कुमार भी काम करता था। महिला का पुत्र रमेश घर जाने के समय राजा के हाथ से अपने घर के लिये कुछ सामान भेजता था, जो राजा सुंदरपुर बनटोलवा आकर उसकी मां रीना को दे देता था। इस दौरान राजा व रीना में प्रेम हो गया।

ये भी पढ़ें:सब्जी को लेकर पति से हुआ झगड़ा, बिहार में नर्तकी ने जहर खाकर दे दी जान

छह माह पूर्व रमेश व राजा हरिद्वार से नौकरी छोड़कर दिल्ली में काम करने लगे। एक सप्ताह पूर्व वह दिल्ली से घर आया था। घटना की रात राजा रीना से मिलने गया था। वहां आपत्तिजनक स्थिति में महिला के पति ने पकड़ लिया और लाठी-रॉड से पीटकर उसे अधमरा कर दिया।

घटना की सूचना भिठ्ठा पुलिस को डायल 112 से मिली। पुलिस गंभीर रूप से जख्मी युवक को सुरसंड सीएचसी ले गई। रास्ते में युवक लगातार उल्टियां करता रहा और सीएचसी पहुंचने पर उसकी मौत हो गयी।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से होगी गेहूं की खरीद, किसानों को प्रति क्विंटल कितना दाम मिलेगा
ये भी पढ़ें:मुख्य सचिव के पास 60 हजार रुपया, ACS के कई फ्लैट; अफसरों ने बताई अपनी दौलत

एसडीपीओ पुपरी अतनु दत्ता, सीओ सतीश कुमार, भिठ्ठा थानाध्यक्ष रविकांत कुमार, पीएसआई कुश कुमार, पीएसआई रजनीश कुमार आदि ने सीएचसी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये सीतामढ़ी भेज दिया है।

महिला व उसके पति समेत कई लोगों पर किया केस

पुलिस ने महिला रीना देवी और उसके पति जगदीश राय को हिरासत में ले लिया। दोनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की बात स्वीकार की है। राजा के पिता रामाश्रय राय के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है। इसमें रीना देवी, जगदीश राय के अलावा गांव के नंदकिशोर राय, अनिल राय और रीना देवी के दामाद बाजपट्टी थाना क्षेत्र के पचरा निमाही गांव निवासी रामप्रताप राय के पुत्र राजीव कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है। आरोपी महिला का दामाद घटना की रात अपनी ससुराल में ही था।

ये भी पढ़ें:बिहार में आज से बिजली सस्ती, नई दरें लागू;स्मार्ट मीटर वालों को कितना फायदा

अतनु दत्ता, एसडीपीओ (पुपरी), ने कहा कि युवक की हत्या प्रेम-प्रसंग में की गयी है। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है। घटना में शामिल अन्य लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। हिरासत में लिये गये पति-पत्नी से पूछताछ की जा रही है। घटना में शामिल अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

ये भी पढ़ें:बिहार के इन जिलों में महिला पुलिसकर्मियों के लिए बैरक, मॉडल थाने भी बनेंगे