defence stock zen technologies share jumps 5 percent today after new good news came डिफेंस स्टॉक की तेज हुई दहाड़, 2020 से लगातार दे रहा शानदार रिटर्न, एक गुड न्यूज, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़defence stock zen technologies share jumps 5 percent today after new good news came

डिफेंस स्टॉक की तेज हुई दहाड़, 2020 से लगातार दे रहा शानदार रिटर्न, एक गुड न्यूज

  • Defence Stock News: जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों में सोमवार को 5 प्रतिशत का अपर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयरों की कीमतों में पिछले एक साल के दौरान शानदार तेजी देखने को मिली है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दु‍स्तान टीमMon, 29 July 2024 01:35 PM
share Share
Follow Us on
डिफेंस स्टॉक की तेज हुई दहाड़, 2020 से लगातार दे रहा शानदार रिटर्न, एक गुड न्यूज

Zen Technologies Ltd: डिफेंस सेक्टर की कंपनी जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों की कीमतों में आज 5 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयरों में अपर सर्किट लगने के बाद बीएसई में जेन टेक्नोलॉजीज के शेयरों का भाव 1607.85 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का 52 वीक हाई है। बता दें, कंपनी के शेयरों में उछाल के पीछे की वजह तिमाही नतीजों को माना जा रहा है।

कंपनी के नेट प्रॉफिट में इजाफा

कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा है कि अप्रैल से जून 2024 के दौरान कुल रेवन्यू 253.96 करोड़ रुपये का रहा है। जोकि सालाना आधार पर 92 प्रतिशत अधिक है। वहीं, चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट 74.18 करोड़ रुपये रहा है। बता दें, सालाना आधार पर जेन टेक्नोलॉजीज का नेट प्रॉफिट 57 प्रतिशत बढ़ा है।

ये भी पढ़ें:OLA Electric IPO का प्राइस बैंड 72 से 76 रुपये हुआ तय, 2 अगस्त को होगा ओपन

एक्सपोर्ट पर कंपनी का जोर

कंपनी ने शेयर बाजारों को बताया है कि सरकार का फोकस बढ़ने की वजह से हम भारतीय सेनाओं को सामान भेजने के मामले में एक बड़े सप्लायर के तौर पर उभरे हैं। सरकार को जोर एक्सपोर्ट्स पर भी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने 2029 तक के लिए 50,000 करोड़ रुपये का टारगेट सेट किया है।

शेयर बाजार में इस डिफेंस स्टॉक की तेज दहाड़

शेयर बाजार में जेन टेक्नोलॉजीज के प्रदर्शन की बात करें तो जुलाई में इस स्टॉक का भाव 37 प्रतिशत बढ़ा है। वहीं, जून में पोजीशनल निवेशकों को 22 प्रतिशत का रिटर्न मिला है। 2023 में कंपनी के शेयरों की कीमतों में 331 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। वहीं, 2021 में इस डिफेंस स्टॉक के शेयरों का भाव 140 प्रतिशत बढ़ा है। 2020 में भी कंपनी ने 60 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

बीएसई में जेन टेक्नोलॉजीज का 52 वीक लो लेवल 578.10 रुपये है। और कंपनी का मार्केट कैप 13,513.06 करोड़ रुपये का है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।