gujarat based company will raise money through ipo to repay the loan applied again कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ से पैसे जुटाएगी गुजरात की यह कंपनी, फिर किया आवेदन, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़gujarat based company will raise money through ipo to repay the loan applied again

कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ से पैसे जुटाएगी गुजरात की यह कंपनी, फिर किया आवेदन

  • New IPO: कंपनी का यह IPO पूरी तरह से 1.5 करोड़ नए शेयरों का इश्यू होगा। इस IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए करेगी। वह गुजरात में कामधेनु ब्रांड के नाम पर TMT बार्स बेच सकती है।

Drigraj Madheshia लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 10:59 AM
share Share
Follow Us on
कर्ज चुकाने के लिए आईपीओ से पैसे जुटाएगी गुजरात की यह कंपनी, फिर किया आवेदन

New IPO: टीएमटी स्टील बार बनाने वाली गुजरात की कंपनी वीएमएस टीएटी ने आईपीओ के लिए सेबी के पास अपने ड्राफ्ट पेपर्स फिर से जमा किए हैं। इस IPO से जुटाए गए पैसे का इस्तेमाल कंपनी अपने कर्ज को कम करने के लिए करेगी। TMT बार्स मजबूत स्टील होते हैं, जिनका इस्तेमाल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री में ज्यादा होता है। कंपनी के पास कामधेनु लिमिटेड के साथ एक रिटेल लाइसेंस एग्रीमेंट भी है, जिसके तहत वह गुजरात में कामधेनु ब्रांड के नाम पर TMT बार्स बेच सकती है।

1.5 करोड़ नए शेयरों का इश्यू होगा

मनीकंट्रोल की खबर के मुताबिक कंपनी ने 27 मार्च 2025 को ड्राफ्ट पेपर्स सेबी के पास जमा किए। इस ड्राफ्ट पेपर्स के मुताबिक, कंपनी का यह IPO पूरी तरह से 1.5 करोड़ नए शेयरों का इश्यू होगा। इससे पहले, 27 सितंबर 2024 को कंपनी ने इसी साइज का IPO प्लान किया था, लेकिन बाद में 23 अक्टूबर को उसने अपना आवेदन वापस ले लिया था।

ये भी पढ़ें:31 से 46 पर्सेंट तक रिटर्न देने वाले ये हैं मार्च के सिकंदर टॉप-10 शेयर

115 करोड़ रुपये अपने कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी

कंपनी अपने आईपीओ से मिले पैसे का क्या करने वाली है? इस सवाल का जवाब यह है कि गुजरात की यह कंपनी IPO से मिलने वाले पैसे में से 115 करोड़ रुपये अपने कर्ज चुकाने पर खर्च करेगी, बाकी पैसे जनरल कॉर्पोरेट कामों के लिए इस्तेमाल होंगे। दिसंबर 2024 तक कंपनी पर कुल 160.2 करोड़ रुपये का कर्ज था।

प्रमोटर्स की 96.28% हिस्सेदारी

वीएमएस टीएटी में प्रमोटर्स की 96.28% हिस्सेदारी है, जबकि बाकी 3.72% शेयर पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास हैं, जिनमें चाणक्य ऑपरच्युनिटीज फंड I और कामधेनु शामिल हैं।

(डिस्‍क्‍लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।