31 से 46 पर्सेंट तक रिटर्न देने वाले ये हैं मार्च के सिकंदर टॉप-10 शेयर
- March Top-10 Shares: निफ्टी 500 के 10 स्टॉक्स मार्च के सिकंदर साबित हुए। इन्होंने46 फीसद तक का भारी भरकम रिटर्न दिया। इनमें पीटीसी इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजी, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर इंडिया, चेन्नई पेट्रो, एचएएल, HEG, जीआरएसई, अडानी ट्रांसमिशन और ज्योति सीएनसी शामिल हैं।

March Top-10 Shares: पिछले एक महीने में सेंसेक्स में 4216 अंक या 5.76 पर्सेंट की उछाल दर्ज की गई। वहीं, निफ्टी 50 में 1394 अंक यानी 6.30 पर्सेंट की तेजी देखी गई। इस दौरान निफ्टी 500 के 10 स्टॉक्स मार्च के सिकंदर साबित हुए। इन्होंने 32 से 46 फीसद तक का भारी भरकम रिटर्न दिया। इन टॉप-10 शेयरों में पीटीसी इंडस्ट्रीज, जेन टेक्नोलॉजी, जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स, ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर इंडिया, चेन्नई पेट्रो, एचएएल, HEG, जीआरएसई, अडानी ट्रांसमिशन और ज्योति सीएनसी शामिल हैं।
मार्च के सिकंदर टॉप-10 स्टॉक्स
1.पीटीसी इंडस्ट्रीज: मार्च में पीटीसी इंडस्ट्री के हर शेयर पर निवेशकों को 4740 रुपये का रिटर्न मिला। इस अवधि में यह शेयर 64.45 पर्सेंट उछलकर 14945 रुपये पर पहुंच गया है।
2.जेन टेक्नोलॉजीज: एंटी ड्रोन बनाने वाली डिफेंस कंपनी जेन टेक के शेयरों ने मार्च में खुब उड़ान भरी। इनमें 41.45 पर्सेंट का उछाल आया और ये 1479 रुपये पर पहुंच गए हैं।
3.जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स: निफ्टी 500 शेयरों की टॉप-10 लिस्ट में जेएसडब्ल्यू होल्डिंग्स तीसरे पोजीशन पर है। इसमें मार्च महीने में 40 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की गई। अब यह शेयर 22986 रुपये पर पहुंच गया है।
4.ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर इंडिया: बीते शुक्रवार को ट्रांसफार्मर एंड रेक्टिफायर इंडिया के शेयर 536.20 रुपये पर बंद हुए। मार्च में यह 39 फीसद से अधिक उछला है।
5.चेन्नई पेट्रो: Chennai Petroleum Corporation के शेयर एक महीने में 36 फीसद से अधिक उछल चुके हैं। इस उछाल के साथ यह स्टॉक 615.10 रुपये पर पहुंच चुका है।
6.एचएएल: हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड के शेयर भी मार्च टॉप-10 में शामिल हैं। एक महीने में इनमें 35 फीसद से अधिक की उछाल दर्ज की गई है। शुक्रवार को एचएएल 4177 रुपये पर बंद हुआ और मार्च में यह हर शेयर पर 1089 रुपये का रिटर्न दिया है।
7.HEG: यह स्टॉक एक महीने में करीब 35 पर्सेंअ का रिटर्न दे चुका है। शुक्रवार को यह 482.85 रुपये पर बंद हुआ था।
8.गार्डन रिच शिप बिल्डर्स: यह स्टॉक भी करीब 34 पर्सेंअ की उछाल के साथ मार्च टॉप-10 निफ्टी 500 में शमिल हो गया है। Garden Reach Shipbuilders & Engineers के शेयर 1486 रुपये पर पहुंच गए हैं।
9.अडानी ट्रांसमिशन: मार्च में अडानी ट्रांसमिशन भी सिकंदर साबित हुआ। इसने करीब 34 फीसद का तगड़ा रिटर्न देकर 872 रुपये पर पहुंचने में कामयाब रहा।
10. ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन: 1059 रुपये पर पहुंच चुके ज्योति सीएनसी ऑटोमेशन के शेयर मार्च में 32 पर्सेंट से अधिक रिटर्न दिए हैं।
(डिस्क्लेमर: एक्सपर्ट्स की सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं, लाइव हिन्दुस्तान के नहीं। यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)