IPO ने बदली किस्मत, ₹1.44 लाख पर मिला ₹14 लाख का रिटर्न, कीमत ₹100 से कम
- IPO News: इस एसएमई आईपीओ ने निवेशकों की किस्मत को ही पलट कर रख दिया है। 2016 में इस कंपनी का आईपीओ आया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों का प्रदर्शन शानदार रहा है। बता दें, इस स्टॉक का 10 हिस्सों में बंटवारा भी हो चुका है।

Stock Market News: शेयर बाजार में रातों-रात अमीन बनने का सपना देखने वाले निवेशकों को अमूमन झटका ही लगता है। यहां भी हाई रिटर्न के लिए निवेशकों को कई बार लम्बा इंतजार करना पड़ता है। शांति एजुकेशनल (Shanti Educational) के निवेशकों के साथ कुछ ऐसा ही देखने को मिला है। कंपनी का आईपीओ 2016 में आया था। तब से अबतक कंपनी के शेयरों की कीमतों में शानदार तेजी देखने को मिली है।
2016 में आया था कंपनी के आईपीओ
शांति एजुकेशनल आईपीओ 1 जून 2016 को ओपन हुआ था। निवेशकों के पास इस आईपीओ पर दांव लगाने के लिए 6 जून तक का मौका था। कंपनी ने आईपीओ के लिए 90 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया है। इस आईपीओ के कंपनी ने 1600 शेयरों का एक लॉट तब बनाया था।
10 टुकड़ों में हो चुका है शेयरों का बंटवारा
बीएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 92 रुपये प्रति शेयर पर हुई थी। पिछले 8 सालों के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में तूफानी तेजी देखने को मिली है। इस स्टॉक को बंटवारा 10 हिस्सों में 2022 में देखने को मिला था। अगर किसी निवेशक ने आईपीओ के वक्त पैसा लगाया होगा और उन्हें अबतक अपने लॉट को होल्ड करके रखा होगा तो उनके शेयरों की संख्या बढ़कर 16,000 हो गई होगी।
शुक्रवार को शांति एजुकेशनल के शेयरों का भाव 90.17 रुपये था। यानी आईपीओ के वक्त लगाया गया पैसा अब बढ़कर 14,42,720 रुपये हो गया है। यानी लॉन्ग टर्म में इस एसएमई आईपीओ ने 1.44 लाख रुपये के निवेश पर 14.42 लाख रुपये का रिटर्न दिया है।
कंपनी की आर्थिक स्थिति कैसी है?
इस कंपनी ने हाल ही में तिमाही नतीजों का ऐलान किया है। कंपनी की आय चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 8.60 करोड़ रुपये थी। जोकि पिछले साल के मुकाबले 13.30 प्रतिशत अधिक है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी की आय 7.59 करोड़ रुपये थी। बता दें, जून तिमाही में शांति एजुकेशनल का नेट प्रॉफिट 2.76 करोड़ रुपये का रहा है।