ITC के लिए आज बड़ा दिन, अलग हो रहा है होटल बिजनेस, जानें कब से खरीद और बेच पाएंगे शेयर
- आईटीसी लिमिटेड के लिए आज बड़ा दिन है। कंपनी का होटल बिजनेस आज यानी 6 जनवरी को अलग हो रहा है। कंपनी ने आज की तारीख के लिए रिकॉर्ड डेट तय किया था। शेयर बाजार में इस डिमर्जर के लिए स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है।

ITC Hotels Share Price: आईटीसी के शेयरधारकों के लिए आज यानी 6 जनवरी 2024 बड़ा दिन है। आईटीसी लिमिटेड (ITC Demerger) से आईटीसी होटल का बिजनेस अलग हो रहा है। कंपनी ने इसके लिए आज की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया था। इस पूरे प्रोसेस के लिए बीएसई और एनएसई आज एक स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित कर रहा है। सुबह 9 बजे से 10 बजे तक आईटीसी होटल्स के लिए प्री ओपनिंग सेशन आयोजित किया जा रहा है। जिससे वो मूल कंपनी से अलग हो सके। बता दें, आज की तारीख में जिस किसी निवेशक के पास आईटीसी के 10 शेयर होंगे उन्हें आईटीसी होटल्स का एक शेयर मिलेगा।
क्या आज ही होगी आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग?
नहीं, आज अभी शेयर बाजारों में आईटीसी होटल्स की लिस्टिंग नहीं होगी। फिलहाल एक डमी ट्रिकर रहेगा। जिसकी वजह से निफ्टी में 51 स्टॉक और सेंसेक्स में 31 स्टॉक दिखेंगे। आईटीसी होटल्स के शेयरों की लिस्टिंग अगले कुछ हफ्ते में होगी। तब ना ही कोई आईटीसी होटल्स के शेयर को खरीद पाएगा और ना ही बेच पाएगा।
आईटीसी होटल्स के शेयरों का भाव आज स्पेशनल काल ऑक्शन के क्लोजिंग प्राइस और शुक्रवार की क्लोजिंग प्राइस के आधार पर तय होगा। इन्हीं दोनों किमतों के आधार पर आईटीसी होटल्स के शेयरों का पता चलेगा।
एक्सपर्ट क्या कह रहे हैं?
ज्यादातर ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि आईटीसी होटल्स के शेयरों का भाव 150 रुपये से 200 रुपये प्रति शेयर के बीच रहेगा। इकनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार ब्रोकरेज हाउस एसबीआई सिक्योरिटीज का कहना है, “शॉर्ट टर्म में यह संभावना है कि कुछ शेयरहोल्डर्स (खासकर ETFs) आईटीसी होटल से दबाव के कारण बाहर हो जाएं। जिससे कंपनी के शेयरों पर प्रेशर बनेगा। हमें विश्वास है कि शॉर्ट टर्म में पर बना कोई भी प्रेशर रिटेल निवेशकों और एचएनआई के लिए लॉन्ग टर्म में बेहतर संभावनाएं बनाएगा।”
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले सूझ-बूझ के साथ फैसला करें। यहां प्रस्तुत एक्सपर्ट के विचार निजी हैं। लाइव हिन्दुस्तान इस आधार पर शेयरों की खरीद और बिक्री की सलाह नहीं देता है।)