अब 2000 रुपये के पार पहुंच गया यह मल्टीबैगर, 4 साल पहले 8 रुपये था शेयर का दाम
- केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। कंपनी के शेयर बुधवार को 5% की तेजी के साथ 2008.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। 4 साल पहले कंपनी के शेयरों का दाम 8 रुपये था। पिछले 4 साल में कंपनी के शेयर 24000% से ज्यादा चढ़े हैं।

स्मॉलकैप कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर धमाल मचाए हुए हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार को लगातार तीसरे दिन अपर सर्किट पर हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर बुधवार 24 अप्रैल को 5 पर्सेंट की तेजी के साथ 2008.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों का यह रिकॉर्ड हाई है। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर पिछले 4 साल में 8 रुपये से बढ़कर 2000 रुपये के पार पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 312.70 रुपये है।
8 रुपये से 2000 रुपये के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों ने पिछले 4 साल में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 18 जून 2020 को 8 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 अप्रैल 2024 को 2008.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले 4 साल में निवेशकों को 24821 पर्सेंट का ताबड़तोड़ रिटर्न दिया है। कंपनी ने पिछले 2 साल में निवेशकों को 2 बार बोनस शेयर भी दिए हैं। कंपनी ने जनवरी 2023 में 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिया है। केपीआई ग्रीन एनर्जी ने फरवरी 2024 में 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर दिया।
एक साल में कंपनी के शेयरों में 525% से ज्यादा का उछाल
केपीआई ग्रीन एनर्जी (KPI Green Energy) के शेयरों में पिछले एक साल में 525 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। सोलर कंपनी केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 अप्रैल 2023 को 320.53 रुपये पर थे। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयर 24 अप्रैल 2024 को 2008.85 रुपये पर पहुंच गए हैं। वहीं, पिछले 6 महीने में केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में 270 पर्सेंट से अधिक का उछाल आया है। कंपनी के शेयर 25 अक्टूबर 2023 को 542.57 रुपये पर थे, जो कि अब 2000 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। केपीआई ग्रीन एनर्जी के शेयरों में पिछले एक महीने में 35 पर्सेंट के करीब तेजी देखने को मिली है।