80% चढ़ सकता है यह शेयर, खरीदने की मच गई लूट, इसी साल आया था IPO
- Krystal Integrated services share: घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के पर कवरेज शुरू कर दिया है।

Krystal Integrated services share: घरेलू ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के पर कवरेज शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ब्रोकरेज ने कंपनी के शेयर के लिए टारगेट प्राइस भी तय किया है। बता दें कि क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज का आईपीओ इसी साल मार्च महीने में आया था। आईपीओ का इश्यू प्राइस 715 रुपये था और इसकी मामूली बढ़त के साथ शेयर बाजार में लिस्टिंग हुई।
अब शेयर की कीमत
सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को इस शेयर की कीमत 890 रुपये के करीब पहुंच गई। एक दिन पहले की क्लोजिंग के मुकाबले शेयर 7 फीसदी से ज्यादा चढ़ गया। 12 अप्रैल 2024 को शेयर की कीमत 1,023.75 रुपये थी। यह क्रिस्टल इंटीग्रेटेड शेयर के 52 हफ्ते का हाई भी है।
शेयर का टारगेट प्राइस
ब्रोकरेज के अनुसार क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज के शेयर में मौजूदा स्तर 80 प्रतिशत की भारी बढ़ोतरी का अनुमान है। घरेलू ब्रोकरेज ने टारगेट प्राइस 1369 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया है। बता दें कि क्रिस्टल एक लीडिंग इंटीग्रेटेड फैसलिटीज मैनेजमेंट सर्विस कंपनी है जिसका 77.6 प्रतिशत राजस्व सरकारी कॉन्ट्रैक्ट से आता है।
नुवामा ने कहा कि क्रिस्टल इंटीग्रेटेड ने पिछले एक दशक में प्रभावशाली 19 प्रतिशत राजस्व सीएजीआर हासिल किया है, जो मजबूत उद्योग अनुकूल परिस्थितियों, नए अनुबंधों और उच्च गुणवत्ता वाली सेवा पेशकशों से प्रेरित है। कंपनी ने FY21, FY22, FY23 और FY24 में क्रमशः 262, 277, 326 और 369 ग्राहकों को सर्विस प्रोवाइड की है। इसी अवधि में कंपनी ने 76, 70, 80 और 57 नए ग्राहकों को जोड़ा है। ब्रोकरेज ने कहा, "हमें उम्मीद है कि वित्त वर्ष 2024-26 में कंपनी का राजस्व 27 प्रतिशत सीएजीआर से बढ़ेगा।" FY24-25 के लिए नुवामा की बिक्री/EBITDA/PAT वृद्धि दर क्रमशः 27 प्रतिशत, 38 प्रतिशत और 40 प्रतिशत है।