सस्ते IPO की सुस्त शुरुआत, निवेशकों की उम्मीदों पर फिरा पानी
- Landmark Immigration IPO Listing: लैंडमार्क इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड की सुस्त शुरुआत हुई है। बीएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 3 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ 75 रुपये पर हुई है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 78.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है।

Landmark Immigration IPO Listing: लैंडमार्क इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड की सुस्त शुरुआत हुई है। बीएसई एसएमई में कंपनी की लिस्टिंग 3 रुपये प्रति शेयर के प्रीमियम के साथ 75 रुपये पर हुई है। लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयरों का भाव 78.75 रुपये के लेवल पर पहुंच गया है। बता दें, कंपनी का आईपीओ का प्राइस बैंड 70 रुपये से 72 रुपये प्रति शेयर था। कंपनी के आईपीओ का साइज 40.32 करोड़ रुपये है। कंपनी का इश्यू फ्रेश शेयरों पर आधारित है। कंपनी ने 56 लाख शेयर जारी किए हैं।
कंपनी का ग्रे मार्केट में प्रदर्शन बहुत अच्छा नहीं था। जिसके बाद से ही म्यूट लिस्टिंग की आशंका जताई जा रही थी।
1600 शेयरों का एक लॉट बनाया था
लैंडमार्क इमीग्रेशन कंसल्टेंट्स लिमिटेड का आईपीओ 16 जनवरी 2025 को खुला था। कंपनी का आईपीओ 20 जनवरी को खुला था। कंपनी का लॉट साइज 1600 शेयरों का था। जिसकी वजह से निवेशकों को कम से कम 1,15,200 रुपये का दांव लगाना पड़ा था।
3 दिन में 72% सब्सक्रिप्शन
पहले दिन ही आईपीओ भर गया था। 16 जनवरी को आईपीओ 1.79 गुना सब्सक्राइब हुआ था। 3 दिन के सब्सक्रिप्शन के दौरान 72 गुना यह आईपीओ सब्सक्राइब किया गया था। रिटेल कैटगरी में 3 दिन में 81 गुना सब्सक्राइब किया गया था। एनआईआई कैटगरी में 116.71 गुना सब्सक्राइब किया गया। बता दें, एंकर निवेशकों के लिए यह आईपीओ 15 जनवरी को खुला था। एंकर निवेशकों से कंपनी ने 6.11 करोड़ रुपये जुटाए थे।
क्या करती है कंपनी?
यह एक कंसल्टेंसी सर्विसेज कंपनी है। कंपनी लोगों को वीजा, टूरिज्म, बिजनेस और विदेशों में रहने की सुविधा देती है। कंपनी का मुख्य काम कनाडा में है। कंपनी के 9 ब्रांच है।
कंपनी के प्रमोटर्स जसमीत सिंह भाटिया और रिचा अरोरा हैं।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)