शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों के बीच छीड़ी जंग
शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों के बीच छीड़ी जंग शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों के बीच छीड़ी जंग शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों के बीच छीड़ी जंग

शतरंज की बिसात पर खिलाड़ियों के बीच छीड़ी जंग शतरंज प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र ले रहे हैं हिस्सा सफल खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर मिलेगा मौका फोटो : शतरंज प्रतियोगिता : करगिल चौक के राजगीर मोड़ स्थित मैरिज हॉल में प्रतियोगिता में शामिल खिलाड़ी । बिहारशरीफ, एक संवाददाता । नालंदा शतरंज एसोसिएशन द्वारा शहर करगिल चौक के पास ओपन शतरंज प्रतियोगिता करायी जा रही है। दो दिनों तक चलने वाली प्रतियोगिता में जिले के 100 से अधिक खिलाड़ी के बीच शतरंज की बिसात पर जंग छिड़ गई है। शनिवार को सांसद कौशलेंद्र कुमार, जिला परिषद सदस्य पूनम सिन्हा, ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने उद्घाटन किया। सात राउंड की प्रतियोगिता में रविवार को परिणाम घोषित होने के बाद खिलाड़ियों को नगद पुरस्कार, मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा। नालंदा चेस अकादमी के अभय कुमार सक्सेना ने बताया कि टूर्नामेंट में 106 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक खिलाड़ी सात मुकाबला खेलेगा। अंक के आधार पर विजेताओं का चयन किया जाएगा। यह एकमात्र ऐसा खेल है जिसमें उम्र की कोई सीमा नहीं होती। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसमें समान रूप से भागीदारी कर सकते हैं। शतरंज दिमाग को संतुलित करता है। एकाग्रता बढ़ाता है। निर्णय क्षमता को सशक्त करता है। बच्चों के बौद्धिक विकास के लिए शतरंज बेहद उपयोगी खेल है। प्रतियोगिता में जिले के दर्जनों स्कूलों के छात्र हिस्सा ले रहे हैं। जीतने वालों को एक अंक और ड्रा रहने पर दोनों खिलाड़ियों को आधा-आधा अंक दिया जाएगा। विजेता घोषित किए गए खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर रजनीश कुमार, शिवराज कुमार, डॉ. राहुल कुमार एवं रितेश कुमार अन्य मौजूद थे ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।