Monthly Lok Adalat Conducted in Khunti 14 Cases Settled मासिक लोक अदालत में 1.87 लाख रुपए का हुआ सेटलमेंट, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsMonthly Lok Adalat Conducted in Khunti 14 Cases Settled

मासिक लोक अदालत में 1.87 लाख रुपए का हुआ सेटलमेंट

खूंटी में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अध्यक्षता में मासिक लोक अदालत का आयोजन हुआ। इस अवसर पर पांच बैंचों का गठन किया गया और 14 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया। कुल एक लाख सतासी हजार चार सौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 10:00 PM
share Share
Follow Us on
मासिक लोक अदालत में 1.87 लाख रुपए का हुआ सेटलमेंट

खूंटी, प्रतिनिधि। नालसा एवं झालसा के निर्देश पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और डालसा अध्यक्ष रसिकेश कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बैंचों का गठन न्यायालय में लंबित मामलों तथा प्री लिटिगेशन से संबंधित मामलों का निस्तारण के लिए किया गया। लोक अदालत में दीवानी एवं फौजदारी न्यायालय के सुलहनीय प्रकृति के मामले एनआई एक्ट, बिजली संबंधित मामले प्रस्तुत किए गए। इस संबंध में डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि लोक अदालत में पांच बैंचो के माध्यम से लंबित 14 मामलों का निष्पादन किया गया। साथ ही एक लाख सतासी हजार चार सौ सरसठ रुपए राशि का सेटलमेंट किया गया।

वहीं प्रथम बैंच में जिला जज प्रथम संजय कुमार, जिला जज द्वितीय राकेश कुमार मिश्रा, जिला जज तृतीय प्राची मिश्रा, द्वितीय बैंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक एवं कविता कुमारी, तृतीय बैंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार एवं सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बैंच में पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम एवं अनिभा तिर्की  पंचम बैंच में अस्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी रजक एवं रूबी कुमारी, पैनल अधिवक्ता शशि कला कुमारी की मौजूदगी में मामलों का निष्पादन किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।