₹5,000 करोड़ का मेगा ऑर्डर, शेयर खरीदने की लूट, ₹18 से बढ़कर ₹3700 के पार पहुंचा भाव
- Larsen and Toubro Share: लार्सन एंड टुब्रो के शेयर आज सोमवार को 3% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 3785 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। इं

Larsen and Toubro Share: लार्सन एंड टुब्रो के शेयर आज सोमवार को 3% तक चढ़ गए। कंपनी के शेयर आज 3785 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। इंफ्रा सेक्टर की प्रमुख कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) को देश और विदेश में ‘सबस्टेशन’ तथा ‘ट्रांसमिशन लाइन’ स्थापित करने के ठेके मिले हैं। कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में बताया कि बड़े ठेके लार्सन एंड टूब्रो की विद्युत ट्रांसमिशन एवं डिस्ट्रिब्यूटर (पीटीएंडडी) यूनिट को मिले हैं। सोमवार 29 जुलाई को कहा कि उसके बिजली ट्रांसमिशन और डिस्ट्रिब्यूटर कारोबार को ग्रिड इलिमेंट्स के निर्माण के लिए ₹2,500 करोड़ से ₹5,000 करोड़ के कई ऑर्डर मिले हैं। यह क्लीन एनर्जी ट्रांजिशन की रीढ़ हैं।
कंपनी ने क्या कहा?
एलएंडटी ने हालांकि ठेकों के वित्तिय विवरण की जानकारी नहीं दी लेकिन इन्हें ‘बड़ा’ बताया है। कंपनी के आंतरिक वर्गीकरण के आधार पर ठेके का आकार 2,500 करोड़ रुपये से 5,000 करोड़ रुपये के बीच होने पर इसे ‘बड़ा’ बताया जाता है। भारत में कंपनी को दो डबल सर्किट ट्रांसमिशन लाइन पैकेज के क्रियान्वयन का ठेका मिला है। संयुक्त अरब अमीरात में पीटीएंडडी को 380 किलोवाट सबस्टेशन और 380 किलोवाट ‘ओवरहेड लाइन सेगमेंट’ बनाने का ठेका मिला है। लार्सन एंड टुब्रो 27 अरब अमेरिकी डॉलर की भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है। यह इंजीनियरिंग, खरीद व निर्माण (ईपीसी) परियोजनाओं, उच्च-प्रौद्योगिकी विनिर्माण तथा सेवाओं में लगी हुई है और कई भौगोलिक क्षेत्रों में परिचालन करती है।
शेयरों में तेजी
कंपनी के शेयर पिछले पांच दिन में 3% चढ़ा है। महीनेभर में 7% चढ़ गया है। YTD में यह शेयर 7.04% चढ़ा है। सालभर में यह शेयर 40.74% चढ़ा है। पांच साल में यह शेयर 175.41% चढ़ा है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 3,948.60 रुपये है। इसका मैक्सिमम रिटर्न 21,000% का है। बता दें कि कंपनी के शेयर 2002 में 18 रुपये के भाव पर थे। इसका 52 वीक का लो प्राइस 2,586.75 रुपये है। इसका मार्केट कैप 5,18,221.50 करोड़ रुपये है।