nmdc share hit new high after 14 years positional investors cheers 14 साल का ‘वनवास’ पूरा! कंपनी ने फिर हासिल की नई ऊंचाई, निवेशक गदगद, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़nmdc share hit new high after 14 years positional investors cheers

14 साल का ‘वनवास’ पूरा! कंपनी ने फिर हासिल की नई ऊंचाई, निवेशक गदगद

  • एनएमडीसी के शेयरों की कीमतों में पिछले 10 महीनों से लगातार तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज 270 रुपये के लेवल को क्रॉस कर गए। 2010 के बाद पहली बार यह स्टॉक इस स्तर को क्रॉस करने में सफल रहा है।

Tarun Pratap Singh नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीमMon, 6 May 2024 03:45 PM
share Share
Follow Us on
14 साल का ‘वनवास’ पूरा! कंपनी ने फिर हासिल की नई ऊंचाई, निवेशक गदगद

NMDC Share Price: देश में सबसे अधिक आयरन ओर प्रोड्यूस करने वाली सरकारी कंपनी एनएमडीसी के निवेशकों का 14 साल का ‘वनवास’ आज पूरा हो गया है। कंपनी के शेयरों की कीमतो में आज 1.48 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। इस उछाल के बाद स्टॉक का भाव बीएसई में 273.10 रुपये के लेवल पर पहुंच गया। यह कंपनी का नया 52 वीक हाई है। इस लेवल पर कंपनी के शेयर आखिरी बार 2010 में थे। बता दें, कंपनी में सरकार की कुल हिस्सेदारी 60 प्रतिशत से अधिक की है।

ये भी पढ़ें:दिग्गज कंपनी को लेकर आई बड़ी खबर, शेयरों की मची लूट, 9% उछला भाव

जून 2023 से कंपनी के शेयरों में तेजी

एनएमडीसी के शेयरों की कीमतों में तेजी का सिलसिला जून 2023 से देखने को मिल रहा है। पिछले 10 महीनों में 9 महीने ऐसे रहे हैं जब कंपनी के शेयरों की कीमतों में तेजी देखने को मिली है। जून 2023 से अबतक एनएमडीसी के शयेरों का भाव 143 प्रतिशत तक बढ़ा है। यानी पोजीशनल निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक हो चुका है।

आल-टाइम हाई से अब भी दूर

2020 में एनएमडीसी के शेयर 47.30 रुपये के लेवल पर थे। तब से अबतक की बात करें तो यह स्टॉक 471 प्रतिशत की तेजी हासिल कर चुका है। हालांकि, इस तमाम तेजी के बाद भी कंपनी के शेयर अपने आल-टाइम हाई 439 रुपये के स्तर से काफी दूर है। कंपनी के शेयर 2010 में 439 रुपये के लेवल पर थे।

ये भी पढ़ें:RBI के नए अपडेट ने बिगाड़ा सरकारी कंपनियों के शेयरों का हाल, 13% तक लुढ़का भाव

2 मई को कंपनी की तरफ से जारी आंकड़ों में बताया गया था कि आयरन ओर की बिक्री में 2.60 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला है। अप्रैल के महीने में कंपनी ने कुल 3.43 मैट्रिक टन आयरन ओर बेचा है। वहीं, इस दौरान प्रोडक्शन घटा है। अप्रैल 2024 में कुल 3.48 मैट्रिक टन आयरन ओर प्रोड्यूस किया गया है। बता दें, हाल ही में कंपनी की तरफ से कीमतों में भी इजाफा देखने को मिला है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।