Padam Cotton Yarns to give 2 bonus Share company Stock zoomed 592 Percent in a year 2 बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, एक साल में 592% उछल गए हैं शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Padam Cotton Yarns to give 2 bonus Share company Stock zoomed 592 Percent in a year

2 बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, एक साल में 592% उछल गए हैं शेयर

  • पदम कॉटन यार्न्स अपने शेयरहोल्डर्स को 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी, टेक्सटाइल कंपनी हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। पदम कॉटन यार्न्स के शेयर पिछले एक साल में 592 पर्सेंट उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 04:42 PM
share Share
Follow Us on
2 बोनस शेयर बांटने जा रही कंपनी, एक साल में 592% उछल गए हैं शेयर

टेक्सटाइल इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी पदम कॉटन यार्न्स अपने इनवेस्टर्स को बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी अपने शेयरहोल्डर्स को 2:3 के रेशियो में बोनस शेयर बांटने जा रही है। यानी, पदम कॉटन यार्न्स हर 3 शेयर पर 2 बोनस शेयर देगी। कंपनी ने बोनस शेयर की रिकॉर्ड डेट 18 मार्च 2025 फिक्स की है। पदम कॉटन यार्न्स दनादन दूसरी बार बोनस शेयर देने जा रही है। कंपनी के शेयर इस साल जनवरी में भी एक्स-बोनस पर ट्रेड कर रहे थे। पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में एक साल में 592 पर्सेंट का उछाल आया है।

एक साल में 592% चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) के शेयर पिछले एक साल में 592 पर्सेंट उछल गए हैं। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर 14 मार्च 2024 को 22.98 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 मार्च 2025 को 159.10 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले छह महीने में पदम कॉटन यार्न्स के शेयरों में करीब 263 पर्सेंट की तेजी आई है। कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2024 को 43.84 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 मार्च 2025 को 159 रुपये पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 212.60 रुपये है। वहीं, टेक्सटाइल कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 16.01 रुपये है।

ये भी पढ़ें:कमजोर बाजार में रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 487% उछल चुके हैं कंपनी के शेयर

पांच साल में 2873% उछल गए हैं कंपनी के शेयर
पदम कॉटन यार्न्स के शेयर पिछले 5 साल में 2873 पर्सेंट चढ़ गए हैं। टेक्सटाइल कंपनी के शेयर 11 जून 2020 को 5.35 रुपये पर थे। पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) के शेयर 11 मार्च 2025 को 159.10 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले चार साल में कंपनी के शेयरों में 3640 पर्सेंट का उछाल देखने को मिला है। इस अवधि में कंपनी के शेयर 4.22 रुपये से बढ़कर 159 रुपये के पार जा पहुंचे हैं। पिछले तीन साल में कंपनी के शेयरों में 706 पर्सेंट की तेजी आई है।

ये भी पढ़ें:जो छूट गए उन्हें भी मिलेगी PM किसान सम्मान निधि, शिवराज सिंह संसद में बोले

पहले ही बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
पदम कॉटन यार्न्स (Padam Cotton Yarns) अपने शेयरहोल्डर्स को पहले भी बोनस शेयर बांट चुकी है। टेक्सटाइल कंपनी ने इससे पहले 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर दिए थे। कंपनी के शेयर 8 जनवरी 2025 को बोनस शेयर की एक्स-डेट पर थे।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।