Tata Communications share zoomed over 7 percent in weak Market कमजोर बाजार में रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 487% उछल चुके हैं कंपनी के शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Tata Communications share zoomed over 7 percent in weak Market

कमजोर बाजार में रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 487% उछल चुके हैं कंपनी के शेयर

  • टाटा कम्युनिकेशंस के शेयरों में कमजोर बाजार में भी रॉकेट सी तेजी आई है। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर मंगलवार को NSE में 7 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 1476.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पांच साल में कंपनी के शेयर 487% से ज्यादा चढ़ गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानTue, 11 March 2025 12:21 PM
share Share
Follow Us on
कमजोर बाजार में रॉकेट बना टाटा का यह शेयर, 487% उछल चुके हैं कंपनी के शेयर

टाटा ग्रुप की कंपनी टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयरों में कमजोर बाजार में भी तूफानी तेजी आई है। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर मंगलवार को NSE में 7 पर्सेंट से ज्यादा उछलकर 1476.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले 5 दिन में कंपनी के शेयरों में 10 पर्सेंट से अधिक का उछाल देखने को मिला है। वहीं, पिछले 5 साल में टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 487 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2175 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 1291 रुपये है।

5 साल में 487% से ज्यादा चढ़ गए हैं कंपनी के शेयर
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर पिछले 5 साल में 487 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 13 मार्च 2020 को 250.55 रुपये पर थे। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 11 मार्च 2025 को 1476.75 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले 3 साल में कंपनी के शेयरों में करीब 29 पर्सेंट की तेजी देखने को मिली है। डिविडेंड बांटने के मामले में कंपनी का जबरदस्त रिकॉर्ड है। कंपनी ने जून 2021 में 14 रुपये, जून 2022 में 20.70 रुपये, जून 2023 में 21 रुपये और जुलाई 2024 में 16.70 रुपये का डिविडेंड दिया है।

ये भी पढ़ें:11 दिन से खरीदार को तरसा यह एनर्जी शेयर, लगातार क्रैश, ₹300 के नीचे आया भाव

6 महीने में 25% से अधिक टूट गए हैं कंपनी के शेयर
टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर पिछले 6 महीने में 25 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। टाटा ग्रुप की इस कंपनी के शेयर 11 सितंबर 2024 को 1982.65 रुपये पर थे। टाटा कम्युनिकेशंस के शेयर 11 मार्च 2025 को 1476.75 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 52 हफ्ते के हाई से कंपनी के शेयरों में 31 पर्सेंट से अधिक की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक टाटा कम्युनिकेशंस लिमिटेड के शेयर 14 पर्सेंट से अधिक टूट गए हैं। कंपनी के शेयर इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को 1725.65 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 11 मार्च 2025 को 1476.75 रुपये पर पहुंच गए हैं।

बजट जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।