₹7 के शेयर ने 1 लाख के निवेश को बना दिया ₹2.6 करोड़, अब 10 हिस्सों में बंटेगा स्टॉक, खरीदने की लूट
- Penny Stock: एराया लाइफस्पेस के शेयर आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 2032.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह शेयर पिछले दो महीने दर महीने लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं।

Penny Stock: एराया लाइफस्पेस के शेयर (Eraaya Lifespaces Ltd) आज सोमवार को फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज 5% तक चढ़कर 2032.95 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। यह शेयर पिछले दो महीने दर महीने लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। इस दौरान यह शेयर लगातार शानदार रिटर्न दे रहा है। कंपनी के शेयर पिछले तीन साल में 26131% का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस दौरान इसकी कीमत ₹7.75 से बढ़कर वर्तमान प्राइस तक पहुंच गई है। बता दें कि अक्टूबर की शुरुआत में शेयर अपने उच्चतम प्राइस ₹3,169 पर पहुंच गया था। यानी इस दौरान शेयर में 42000% तक की तेजी आई। इस हिसाब से अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में तीन साल पहले ₹1 लाख लगाया होता और अब तक निवेश को बरकरार रखा होता तो यह रकम बढ़कर ₹2.6 करोड़ हो जाती।
1:10 रेशियो में बंटेगा स्टॉक
इस बीच कंपनी के बोर्ड मेंबर ने शुक्रवार को हुई एक बैठक में अपने प्रस्तावित स्टॉक विभाजन के लिए 6 दिसंबर को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें कि 22 नवंबर को बोर्ड ने 1:10 रेशियो में इक्विटी शेयरों के स्टॉक स्प्लिट को मंजूरी दे दी थी। स्टॉक स्प्लिट एक कंपनी द्वारा सेंकेंडरी मार्केट में अपने स्टॉक की लिक्विडिटी बढ़ाने के लिए शुरू की गई एक कॉर्पोरेट एक्शन है। इस प्रक्रिया में मौजूदा शेयरों को कई शेयरों में विभाजित करना शामिल है, जिससे प्रत्येक शेयर की कीमत कम हो जाती है। रिकॉर्ड डेट तक स्टॉक रखने वाले निवेशकों को उनके डीमैट खातों में नए विभाजित शेयर मिलेंगे।
एराया लाइफस्पेस के बारे में
बता दें कि एराया लाइफस्पेस पारंपरिक रूप से टोबू साइकिल्स ब्रांड नाम से बच्चों के लिए साइकिलें बनाने में लगी हुई थी। पिछले साल कंपनी ने अपने ऑब्जेक्ट क्लॉज में रिवाइज किया और सिक्योरिटीज और डिजिटल मार्केटिंग में कारोबार के साथ-साथ हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में प्रवेश किया। अब, कंपनी हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज की एक वर्सेटाइल सीरिज प्रोवाइड करती है, जिसमें लेजर ट्रिप, प्लेजर और बिजनेस पर्पज से संबंधित एकोमोडेशन शामिल हैं।