Quadrant Future Tek share crossed 600 rupee IPO Price 290 rupee 290 रुपये पर आया IPO, तीन महीने में ही 600 रुपये के पार पहुंच गए शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Quadrant Future Tek share crossed 600 rupee IPO Price 290 rupee

290 रुपये पर आया IPO, तीन महीने में ही 600 रुपये के पार पहुंच गए शेयर

  • क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के IPO में शेयर का दाम 290 रुपये था। कंपनी के शेयर 14 जनवरी 2025 को BSE में 374 रुपये पर लिस्ट हुए। कंपनी के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 605 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 105% से ज्यादा उछल गए हैं।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 04:14 PM
share Share
Follow Us on
290 रुपये पर आया IPO, तीन महीने में ही 600 रुपये के पार पहुंच गए शेयर

हाल में बाजार में उतरी कंपनी क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयरों में जबरदस्त तेजी आई है। कंपनी के शेयर बुधवार को BSE में 10 पर्सेंट से अधिक के उछाल के साथ 605 रुपये पर पहुंच गए हैं। पिछले एक महीने में क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर 40 पर्सेंट से ज्यादा उछल गए हैं। कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 743.45 रुपये है। वहीं, क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 367 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप बुधवार 2 अप्रैल 2025 को 2295 करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।

290 रुपये से 600 रुपये के पार पहुंचे शेयर
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ दांव लगाने के लिए 7 जनवरी 2025 को खुला था और यह 9 जनवरी तक ओपन रहा। आईपीओ में कंपनी के शेयर का दाम 290 रुपये था। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर 14 जनवरी 2025 को BSE में 374 रुपये पर लिस्ट हुए। लिस्टिंग वाले दिन ही कंपनी के शेयर उछाल के साथ 448.75 रुपये पर पहुंच गए। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के शेयर 2 अप्रैल 2025 को 605 रुपये पर जा पहुंचे हैं। 290 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर 105 पर्सेंट से अधिक चढ़ गए हैं।

ये भी पढ़ें:85% से ज्यादा टूट गया है यह मल्टीबैगर, अब 10 टुकड़ों में शेयर बांटने की तैयारी

195 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था कंपनी का IPO
क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक का आईपीओ (Quadrant Future Tek IPO) टोटल 195.96 गुना सब्सक्राइब हुआ था। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कैटेगरी में 256.46 गुना दांव लगा। वहीं, नॉन-इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स (NII) कैटेगरी में 268.03 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। क्वाड्रेंट फ्यूचर टेक के आईपीओ में क्वॉलीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 139.77 गुना दांव लगा। कंपनी के आईपीओ में रिटेल इनवेस्टर्स कम से कम 1 लॉट और अधिकतम 13 लॉट के लिए दांव लगा सकते थे। आईपीओ की एक लॉट में 50 शेयर थे। यानी, रिटेल इनवेस्टर्स को कंपनी के आईपीओ में कम से कम 14,500 रुपये का इनवेस्टमेंट करना पड़ा।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।