Railtel corporation stock jumps 3 percent today after bags crore rupees order रेलवे सेक्टर की इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहे हैं शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Railtel corporation stock jumps 3 percent today after bags crore rupees order

रेलवे सेक्टर की इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहे हैं शेयर

  • रेलवे सेक्टर की कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली। कंपनी के शेयरों में यह एक नए वर्क ऑर्डर के बाद दर्ज की गई है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 26 March 2024 04:28 PM
share Share
Follow Us on
रेलवे सेक्टर की इस कंपनी को मिला करोड़ों रुपये का काम, बुलेट ट्रेन की तरह भाग रहे हैं शेयर

RailTel Corporation of India: रेलवे सेक्टर की सराकरी कंपनी रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 3 प्रतिशत से अधिक की तेजी देखने को मिली है। कंपनी के शेयरों में यह उछाल नई वर्क ऑर्डर के बाद दर्ज की गई है। 26 मार्च यानी आज कंपनी को 36.35 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला है। इस खबर की वजह से शेयरों में तेजी दर्ज की गई है।

कंपनी को यह वर्क ऑर्डर सेंटर फॉर डेवलमेंट ऑफ एडवांस कमप्यूटिंग की तरफ से मिला है। यह वर्क ऑर्डर 3 साल के लिए मिला है। बता दें, यह कॉन्ट्रैक्ट 19 जुलाई 2024 से लागू होगा।

ये भी पढ़ें:8 दिन में 35% चढ़ा शेयर, आज फिर लगा स्टॉक अपर सर्किट, भाव 50 रुपये से कम

बिहार से भी मिला है काम

इसके अलावा कंपनी के पास बिहार प्रोजेक्ट काउंसिल की तरफ से भी काम मिला है। कंपनी को 6वीं से 8वीं तक टीचिंग लर्निंग मटेरियल के लिए 99,01,95,806 रुपये का ऑर्डर का मिला है। साथ ही 130 करोड़ रुपये का काम 1 से 5 तक के छात्रों के लिए एक अलग ऑर्डर मिला है।

शेयर बाजार में कैसा है कंपनी का प्रदर्शन?

मंगलवार को यह स्टॉक बीएसई में 361.60 रुपये के स्तर पर खुला था। कंपनी का इंट्रा-डे हाई 371.40 रुपये था। हालांकि, बाजार बंद होने के समय पर कंपनी के शेयर कल की क्लोजिंग की तुलना में 1.15 प्रतिशत की तेजी के साथ 364.35 रुपये के लेवल पर था।

शेयर बाजार में कंपनी के शेयरों का भाव 255 प्रतिशत तक बढ़ा है। वहीं, 6 महीने से स्टॉक को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 64.70 प्रतिशत का फायदा मिला है। हालांकि, पिछले एक महीने में स्टॉक 4.2 प्रतिशत टूट गया है। कंपनी का 52 वीक हाई 491.15 रुपये और 52 वीक लो लेवल 96.20 रुपये प्रति शेयर है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।