Rajesh Exports share may go up to 600 rupees may delivered 226 percent return ₹600 तक जा सकता है यह शेयर, अभी ₹184 है कीमत, लगभग कर्ज फ्री है कंपनी, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Rajesh Exports share may go up to 600 rupees may delivered 226 percent return

₹600 तक जा सकता है यह शेयर, अभी ₹184 है कीमत, लगभग कर्ज फ्री है कंपनी

  • Stock to buy- मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, कंपनी के शेयरों में तेजी की संभावना है और आने वाले समय में यह शेयर ट्रिपल मुनाफा करा सकता है। इसका मार्केट कैप 5,484.45 करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 333 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 151 रुपये है।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानMon, 31 March 2025 12:57 PM
share Share
Follow Us on
₹600 तक जा सकता है यह शेयर, अभी ₹184 है कीमत, लगभग कर्ज फ्री है कंपनी

Rajesh Exports share: राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयर इन दिनों कारोबार के दौरान फोकस में हैं। कंपनी के शेयर बीते शुक्रवार को 184 रुपये पर पहुंचकर बंद हुए थे। इसमें गिरावट देखी गई थी। हालांकि, मार्केट एनालिस्ट के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स के शेयरों में तेजी की संभावना है और आने वाले समय में यह शेयर ट्रिपल मुनाफा करा सकता है। इसका मार्केट कैप 5,484.45 करोड़ रुपये है। इसका 52 वीक का हाई प्राइस 333 रुपये और 52 वीक का लो प्राइस 151 रुपये है।

क्या है टारगेट प्राइस

ईटी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, राजेश एक्सपोर्ट्स का औसत टारगेट प्राइस 600 रुपये है। यह वर्तमान प्राइस से 226% तक चढ़ सकता है। स्टॉक को कवर करने वाले एक विश्लेषक ने इसे 'मजबूत खरीद' रेटिंग दी है। बता दें कि इस साल अब तक कंपनी के शेयर में 20% और सालभर में 36% तक की गिरावट दर्ज की गई है। पांच साल में इसमें 70% तक की गिरावट देखी गई है। हालांकि, पिछले एक महीने में कंपनी के शेयर में 20% तक की तेजी देखी गई है। साल 2001 से अब तक इसका मैक्सिमम रिटर्न करीबन 9000% का है। 6 जुलाई 2001 को इस शेयर की कीमत 2 रुपये थी।

ये भी पढ़ें:₹60 के नीचे कारोबार कर रहा अडानी का यह शेयर, सालभर से लगातार टूट रहा भाव
ये भी पढ़ें:बाजार में हाहाकार के बीच ₹55 के नीचे आ गया अडानी का यह शेयर, निवेशकों में हड़कंप

कंपनी का कारोबार

कंपनी सोने और ज्वेलरी का रिफाइंड, डिजाइन और बिक्री करती है। राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की स्थापना 1989 में हुई थी। यह कंपनी सोने के कारोबार में ग्लोबल प्रमुख है। कंपनी का मुख्यालय बैंगलोर, कर्नाटक में है। कंपनी लगभग कर्ज फ्री है। राजेश एक्सपोर्ट्स लिमिटेड की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में प्रति वर्ष 400 टन सोने के उत्पादों के निर्माण करने की क्षमता है। इसमें बेहतरीन सादे और जड़े हुए आभूषण, पदक और सिक्के शामिल हैं।

(डिस्क्लेमर- ऊपर एक्सपर्ट की अपनी राय है। लाइव हिन्दुस्तान निवेश की सलाह नहीं दे रहा है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों से भरा है। निवेश से पहले एनालिस्ट की राय जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।