1 शेयर पर 4 शेयर बोनस दे रही है कंपनी, रिकॉर्ड डेट की तारीख हुई तय
- संगम फिनसर्व लिमिटेड (Sangam Finserv) ने बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। कंपनी ने 27 जनवरी 2025 को नए रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।

Bonus Share: संगम फिनसर्व लिमिटेड (Sangam Finserv) ने बोनस शेयर के लिए तय रिकॉर्ड डेट में बदलाव किया है। कंपनी ने 27 जनवरी 2025 को नए रिकॉर्ड डेट की जानकारी दी है। कंपनी की तरफ से 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस देने का फैसला किया है।
1 शेयर पर मिलेंगे 4 शेयर फ्री
कंपनी ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में बताया है कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 1 शेयर पर 4 शेयर बोनस देने का फैसला किया है। कंपनी ने बोनस शेयर के लिए 7 फरवरी 2025 की तारीख को रिकॉर्ड डेट तय किया है। बता दें, कंपनी पहली बार बोनस शेयर देने का फैसला किया है।
दो बार डिविडेंड दे चुकी है कंपनी
कंपनी के शेयरों में काफी समय के बाद कोई हलचल देखने को मिल रही है। कंपनी ने इससे पहले 2017 और 2018 में निवेशकों के बीच डिविडेंड दिया था। तब कंपनी की तरफ से एक शेयर पर 1 रुपये और 1.20 रुपये का डिविडेंड योग्य निवेशकों को दिया था।
शेयर बाजार में कंपनी का प्रदर्शन कैसा?
सोमवार को कंपनी के शेयर 5 प्रतिशत की उछाल के बाद 270.35 रुपये के लेवल पर पहुंच गए थे। बीते 3 महीने के दौरान कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 47 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, 6 महीने में इस बोनस स्टॉक ने निवेशकों का पैसा दोगुना से अधिक का कर दिया है। इस दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 151 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है।
1 साल से कंपनी के शेयरों को होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 289 प्रतिशत का लाभ मिला है। जबकि इस दौरान सेंसेक्स में महज 6.60 प्रतिशत की तेजी दर्ज की गई है। कंपनी का 52 वीक हाई 301.35 रुपये है। और कंपनी का 52 वीक लो लेवल 68.15 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 252.04 करोड़ रुपये का है।
2 साल में कंपनी के शेयरों का होल्ड करने वाले निवेशकों को अबतक 400 प्रतिशत का लाभ मिला है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)