अक्षय तृतीया पर जमकर हुई खरीदारी, लगभग 50 करोड़ का हुआ कारोबार
Chandauli News - ज्वेलरी और चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की जमकर खरीदारीज्वेलरी और चार पहिया से लेकर दो पहिया वाहनों की जमकर खरीदारीज्वेलरी और चार पहिया से लेकर द

पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। अक्षय तृतीया पर बुधवार को बाजार गुलजार रहे। आभूषण से लेकर आटो मोबाइल के शोरूम में सुबह से लेकर देर रात तक खरीदारों की भीड़ रही। ग्राहकों ने विभिन्न प्रकार की मनपसंद ज्वेलरी की खरीदारी की। अच्छा कारोबार होने से दुकानदार भी गदगद दिखे। कारोबारियों के अनुसार जिलेभर में करीब 50 करोड़ के कारोबार होने का अनुमान है। दुकानों पर ग्राहकों की मनपसंद ज्वेलरी उपलब्ध है। अक्षय तृतीया पर आभूषण की दुकानें विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी से सजी रही। पर्व से एक दिन पहले मंगलवार से ही पीडीडीयू नगर सहित जिलेभर के बाजारों और कस्बों में सोने आभूषण खरीदने वालों की दुकानों पर भीड़ लगने लगी थी।
बुधवार को सुबह से ही आभूषणों और बाइक के साथ चार पहिया के खरीदारों की भीड़ रही। बाजार में ग्राहकों की अच्छी संख्या देखकर दुकानदार भी खुश दिखे। पीडीडीयू नगर में स्थित बनारस स्वर्ण कला केंद्र के संचालक हर्षित अग्रवाल ने बताया कि अक्षय तृतीया पर ग्राहक झूमकर आए और अपनी क्षमता के अनुसार खरीदारी की। सोने की कीमत महंगी होने से बाजार और खरीदारों पर असर नहीं दिखा। बताया साउथ ज्वेलरी की डिजाइन और टेंपल सेट के आभूषण ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं। नगर में रतनदीप ज्वेलर्स के संचालक रिंकू जुनेजा ने बताया कि लगन और अक्षय तृतीय को देखते हुए ग्राहकों की बढ़ोतरी हो रही है और उनमें आभूषण खरीदने का उत्साह भी है। पिछले सालों की अपेक्षा इस साल ज्यादा बिक्री हो रही है। ग्राहक अपनी क्षमता के अनुसार हजार से लेकर लाखों में खरीदारी कर रहे है। कहा कि अक्षय तृतीय पर भी अच्छी खरीदारी की उम्मीद है। अक्षय तृतीया पर रत्नदीप गोल्ड एंड डायमंड के संचालक रिंकू जुनेजा ने बताया कि सोने चांदी के भाव बढ़ने के बावजूद बाजार में चमक दिखाई दी बताया कि इस बार अक्षय तृतीय पर 20 फीसदी की बिक्री बढ़ी है। ग्राहकों में काफी उत्साह दिखा। लोगों ने बढ़ चढ़कर खरीदारी की और लोगों में सोने की प्रति विश्वास बढ़ा है। वहीं अवतार हीरो एजेंसी के अधिष्ठाता अवतार सिंह ने बताया कि ई-स्कूटी के साथ अन्य बाइकों की भी खरीदारी हुई है। इसके अलावा चकिया, चंदौली, शहाबगंज, इलिया, धानापुर, सकलडीहा, चहनियां सहित अन्य कस्बों में भी अक्षय तृतीया पर बुधवार को बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। आभूषण की दुकानों पर विभिन्न प्रकार की ज्वेलरी खरीदने वालों की भीड़ रही। बाजार में ग्राहकों की भीड़ देखकर इस बार भी पर्व पर लोगों ने जमकर खरीदारी की है। सुबह से लेकर शाम तक ग्राहकों की भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।