Sepc Limited Share soared over 17 Percent company done agreement with Saudi Arabia Roshn Group 2200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए सऊदी अरब के ग्रुप के साथ डील, रॉकेट बना छोटकू शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Sepc Limited Share soared over 17 Percent company done agreement with Saudi Arabia Roshn Group

2200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए सऊदी अरब के ग्रुप के साथ डील, रॉकेट बना छोटकू शेयर

  • एसईपीसी लिमिटेड के शेयर बुधवार को 17% से अधिक उछलकर 15.28 रुपये पर जा पहुंचे हैं। एसईपीसी ने रियाद स्थित ROSHN ग्रुप कंपनी के साथ एग्रीमेंट की घोषणा की है। यह एग्रीमेंट सऊदी अरब में 2200 करोड़ रुपये के इंफ्रा प्रोजेक्ट्स के लिए हुआ है।

Vishnu Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 12 March 2025 02:40 PM
share Share
Follow Us on
2200 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स के लिए सऊदी अरब के ग्रुप के साथ डील, रॉकेट बना छोटकू शेयर

कंस्ट्रक्शन इंजीनियरिंग कंपनी एसईपीसी लिमिटेड (SEPC Limited) के शेयरों में रॉकेट सी तेजी आई है। एसईपीसी लिमिटेड के शेयर बुधवार को BSE में 17 पर्सेंट से ज्यादा चढ़कर 15.28 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में यह तेज उछाल एक अनाउंसमेंट के बाद आया है। एसईपीसी लिमिटेड ने रियाद, किंगडम ऑफ सऊदी अरब (KSA) स्थित ROSHN ग्रुप कंपनी के साथ एग्रीमेंट करने की घोषणा की है। यह एग्रीमेंट सऊदी अरब में 2200 करोड़ रुपये के इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स के लिए हुआ है।

एग्रीमेंट से इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स के लिए खुलेगी राह
पहले श्रीराम ईपीसी लिमिटेड के नाम से जाने वाली कंपनी एसईपीसी लिमिटेड ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है कि यह एग्रीमेंट सऊदी अरब खासकर जेद्दाह सिटी में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स के लिए कंपनी की राह खोलेगा। एग्रीमेंट के तहत एसईपीसी लिमिटेड (SEPC Limited) ने जेद्दाह नॉर्थ, फेज 1A के तहत तीन डेजिग्नेटेड जोन्स में इंफ्रास्ट्रक्चर वर्क्स के लिए बिड सबमिट की है। इन प्रोजेक्ट्स की टोटल वैल्यू 893 मिलियन SAR (करीब 2200 करोड़ रुपये) है।

ये भी पढ़ें:11 दिन से लुढ़क रहा शेयर, 75% से ज्यादा टूटा, दो बार बोनस शेयर दे चुकी है कंपनी

6 महीने में 50% से ज्यादा टूट गए हैं SEPC के शेयर
सिविल कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी एसईपीसी लिमिटेड (SEPC Limited) के शेयर पिछले 6 महीने में 50 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। स्मॉलकैप कंपनी के शेयर 12 सितंबर 2024 को 31.89 रुपये पर थे। एसईपीसी लिमिटेड के शेयर 12 मार्च 2025 को 15.28 रुपये पर जा पहुंचे हैं। इस साल अब तक कंपनी के शेयरों में 30 पर्सेंट से अधिक की गिरावट आई है। इस साल की शुरुआत में 1 जनवरी 2025 को एसईपीसी लिमिटेड के शेयर 22.48 रुपये पर थे। कंपनी के शेयर 12 मार्च 2025 को 15.28 रुपये पर बंद हुए हैं। पिछले तीन महीने में एसईपीसी लिमिटेड के शेयरों में 35 पर्सेंट की गिरावट देखने को मिली है। एसईपीसी लिमिटेड के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 33.50 रुपये है। वहीं, कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 12.03 रुपये है।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।