11 दिन से लुढ़क रहा यह शेयर, 75% से ज्यादा टूटा, दो बार बोनस शेयर बांट चुकी है कंपनी
- जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 5% के लोअर सर्किट के साथ 275.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। कंपनी के शेयरों में लगातार 11वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर 52 हफ्ते के हाई लेवल से 75% से अधिक लुढ़क गए हैं।

जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर लगातार लुढ़क रहे हैं। कंपनी के शेयरों में बुधवार को भी लोअर सर्किट लगा है। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर बुधवार को 5 पर्सेंट के लोअर सर्किट के साथ 275.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। लगातार छठवें दिन कंपनी के शेयरों पर लोअर सर्किट लगा है। कंपनी के शेयर बुधवार को 52 हफ्ते के नए निचले स्तर पर जा पहुंचे हैं। जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में लगातार 11वें दिन गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई लेवल से 75 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं।
75% से ज्यादा टूट गए हैं जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर
स्मॉलकैप कंपनी जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 24 जून 2024 को 1125.75 रुपये पर थे। यह कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल है। इस लेवल से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 75 पर्सेंट से ज्यादा टूटकर 12 मार्च 2025 को 275.45 रुपये पर जा पहुंचे हैं। पिछले एक महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में 54 पर्सेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयर 64 पर्सेंट से अधिक लुढ़क गए हैं। पिछले 6 महीने में जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयर 70 पर्सेंट टूट गए हैं।
केयर और इकरा ने घटाई है कंपनी की रेटिंग
केयर रेटिंग्स (CARE Ratings) ने पिछले दिनों डेट सर्विसिंग में देरी का हवाला देते हुए जेनसोल इंजीनियरिंग की रेटिंग को डाउनग्रेड किया था। इसके बाद से जेनसोल इंजीनियरिंग के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। इकरा ने भी कंपनी के स्टॉक पर अपनी क्रेडिट रेटिंग को डाउनग्रेड किया है। रेटिंग एजेंसी का कहना है कि कंपनी ने कुछ लोन रिपेमेंट डॉक्यूमेंट्स में हेरफेर की है।
प्रमोटर ने बेचे हैं 900000 शेयर
जेनसोल इंजीनियरिंग के प्रमोटर ने शुक्रवार 7 मार्च को टोटल इक्विटी शेयरों का 2.37 पर्सेंट या 900000 शेयर बेचे हैं। प्रमोटर ने यह शेयर ओपन मार्केट के जरिए बेचे हैं। कंपनी का कहना है कि लिक्विडिटी अनलॉक करने के लिए यह शेयर बेचे गए हैं और इक्विटी इनफ्यूजन के जरिए इसे बिजनेस में रीइनवेस्ट किया जाएगा।