1 शेयर पर 3 बोनस शेयर का ऐलान, खरीदने की लूट, लगातार चढ़ रहा भाव, एक्सपर्ट बोले- ₹500 तक जाएगा भाव
- Bonus share: फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की एक स्मॉल-कैप कंपनी शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स के शेयर (Shukra Pharmaceuticals share) इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 1.99 पर्सेंट तक चढ़कर 313.40 रुपये पर बंद हुए हैं।

Bonus share: फार्मास्युटिकल इंडस्ट्री की एक स्मॉल-कैप कंपनी शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स के शेयर (Shukra Pharmaceuticals share) इन दिनों फोकस में हैं। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 1.99 पर्सेंट तक चढ़कर 313.40 रुपये पर बंद हुए हैं। शुक्रा फार्मास्यूटिकल्स के शेयरहोल्डर्स को 1 शेयर पर कंपनी के 3 शेयर बोनस के तौर पर मिलेंगे। इसके लिए कंपनी ने रिकॉर्ड डेट का ऐलान किया है। कंपनी ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर देने के लिए रिकॉर्ड डेट 20 अप्रैल 2024 तय किया है।
शेयरों के हाल
शुक्र फार्मास्यूटिकल्स दुनिया भर में प्रोडक्शन साइट्स वाली फेमस पब्लिक लिमिटेड कंपनी है। कंपनी के बोर्ड मेंबर द्वारा 3:1 बोनस शेयरों के लिए रिकॉर्ड डेट की घोषणा के बाद फार्मास्युटिकल कंपनी के शेयर में सोमवार को 2% का अपर सर्किट लगा था। इसके बाद आज मंगलवार को भी इस शेयर में 1.99% की तेजी थी और यह 313.40 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गया था। शुक्र फार्मास्यूटिकल्स के शेयर (07/03/2024) को 52-सप्ताह के उच्चतम 388.00 रुपये और (10/04/2023) को 52-सप्ताह के निचले स्तर 50.34 रुपये पर पहुंच गए थे।
ब्रोकरेज की राय
अम्बाला एक रिसर्च एनालिस्ट (सेबी रजिस्टर्ड), सह-संस्थापक - स्टॉक मार्केट टुडे के मुताबिक, "यह कई निवेशकों के लिए उच्च वृद्धि वाला स्टॉक रहा है और अब 313 पर कारोबार कर रहा है। यदि 290 रेंज का ब्रेकडाउन मिलता है और नीचे बंद होता है तो चार्ट और वैल्यूएशन पर थोड़ा और सुधार की उम्मीद है और यह हो सकता है इसे वैल्यू डिप खरीदारी का अवसर माना जाता है। यह एक हाई-स्विंग स्टॉक है, इसलिए 215 से 240 रेंज में खरीदारी करना अच्छा रहेगा। टारगेट 350 से 500 के बीच रखें और स्टॉप लॉस 200 पर रखें।''