Stock to buy this quick commerce company share may delivered up to 127 percent return 127% तक चढ़ सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मल्टीबैगर रिटर्न एक्सपर्ट बोले- खरीदो, रॉकेट बना शेयर, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Stock to buy this quick commerce company share may delivered up to 127 percent return

127% तक चढ़ सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मल्टीबैगर रिटर्न एक्सपर्ट बोले- खरीदो, रॉकेट बना शेयर

  • Stock to buy: घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इन शेयरों पर 126% तक की तेजी की संभावना का अनुमान लगाया है। इस बीच, जोमैटो के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 228 रुपये पर पहुंच गए थे। वहीं, स्विगी के शेयर 7% तक चढ़कर 347 रुपये पर पहुंच गए।

Varsha Pathak लाइव हिन्दुस्तानTue, 4 March 2025 01:57 PM
share Share
Follow Us on
127% तक चढ़ सकता है यह शेयर, अभी दांव लगाने पर मल्टीबैगर रिटर्न एक्सपर्ट बोले- खरीदो, रॉकेट बना शेयर

Stock To Buy: स्विगी लिमिटेड और जोमैटो लिमिटेड के शेयर आने वाले दिनों में फोकस में हैं। ऑनलाइन फूड डिलिवरी कंपनी के शेयर में तूफानी तेजी देखी गई। दरअसल, स्विगी और जोमैटो जैसे क्विक कॉमर्स कंपनी के शेयरों पर ब्रोकरेज फर्म पॉजिटिव है और इसे खरीदने की सलाह दे रहे हैं। घरेलू ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इन शेयरों पर 126% तक की तेजी की संभावना का अनुमान लगाया है। इस बीच, जोमैटो के शेयर आज मंगलवार को कारोबार के दौरान 3% तक चढ़कर 228 रुपये पर पहुंच गए थे। वहीं, स्विगी के शेयर 7% तक चढ़कर 347 रुपये पर पहुंच गए।

क्या है टारगेट प्राइस

ब्रोकरेज ने स्विगी और जोमैटो दोनों पर क्रमशः ₹740 और ₹310 प्रति शेयर के टारगेट प्राइस के साथ अपनी 'बाय' रेटिंग दोहराई। स्विगी के शेयर प्राइस अपने पिछले बंद 326.40 रुपये के मुकाबले 127% की संभावित बढ़त का संकेत दे रहा है, जबकि जोमैटो के शेयर अपने पिछले बंद प्राइस 222.05 रुपये से 40% तक चढ़ सकता है। आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपने नोट में लिखा है कि जमीनी स्तर की जांच से पता चलता है कि आइटम-स्तर पर छूट नवंबर 2024 से जनवरी 2025 की अवधि के बीच देखे गए अपने चरम स्तर को पार कर गई है। भले ही छूट जारी है, प्लेयर उच्च ऑर्डर वैल्यू को प्रोत्साहित करने पर अधिक फोकस कर रहे हैं। जांच से यह भी पता चला कि क्विक कॉमर्स प्लेटफार्मों से परफॉर्मेंस मार्केटिंग खर्च में कमी आई है। इसमें कहा गया है कि क्विक कॉमर्स कारोबार का मूल्यांकन एक वर्ष से अधिक के निवेश क्षितिज वाले निवेशकों के लिए आकर्षक है।

ये भी पढ़ें:टूटकर आधा हो गया यह एनर्जी शेयर, रेटिंग एजेंसी की चेतावनी, शेयर क्रैश, 20% गिरा
ये भी पढ़ें:रक्षा मंत्रालय से मिला ₹239 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट, शेयर के बढ़ गए दाम

क्या है अन्य डिटेल

स्विगी पर कवरेज करने वाले 17 एनालिस्ट में से 12 ने "खरीदें" रेटिंग दी है, दो ने "होल्ड" रेटिंग दी है और तीन ने "सेल" रेटिंग दी है। इस बीच, जोमैटो पर कवरेज करने वाले 30 एनालिस्ट में से 25 ने "खरीदें" रेटिंग दी है, एक ने "होल्ड" रेटिंग दी है और चार ने "सेल" रेटिंग दी है। बता दें कि स्विगी के शेयर अभी भी अपने आईपीओ प्राइस ₹390 से नीचे हैं, वहीं जोमैटो के शेयर ₹304 के अपने उच्चतम मूल्य से 30% से अधिक नीचे हैं।

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।