Ujaas Energy Ltd will give 17 bonus share to investors share price below 500 rupee 17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में दिया 1976% का रिटर्न, भाव 500 रुपये से कम, Business Hindi News - Hindustan
Hindi Newsबिज़नेस न्यूज़Ujaas Energy Ltd will give 17 bonus share to investors share price below 500 rupee

17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में दिया 1976% का रिटर्न, भाव 500 रुपये से कम

  • Bonus Share: उजास एनर्जी लिमिटेड (Ujaas Energy Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बोनस शेयर के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है।

Tarun Pratap Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 20 April 2025 04:22 PM
share Share
Follow Us on
17 बोनस शेयर दे रही है कंपनी, 1 साल में दिया 1976% का रिटर्न, भाव 500 रुपये से कम

Bonus Share: उजास एनर्जी लिमिटेड (Ujaas Energy Ltd) ने बोनस शेयर का ऐलान किया है। कंपनी ने एक्सचेंज को दी जानकारी में कहा है कि 17 शेयर बोनस के तौर पर दिया जाएगा। बोनस शेयर के लिए अभी रिकॉर्ड डेट का ऐलान नहीं किया गया है। हालांकि, कंपनी ने कहा है कि ये पूरी प्रक्रिया 2 महीने के अंदर पूरा कर लिया जाएगा।

17 शेयर बोनस दे रही है कंपनी

एक्सचेंज को दी जानकारी में उजास एनर्जी लिमिटेड ने कहा है कि एक रुपये के फेस वैल्यू वाले 25 शेयरों पर 17 शेयर बोनस के तौर पर योग्य निवेशकों को दिया जाएगा। अब निवेशकों को रिकॉर्ड डेट का इंतजार है। बता दें, अभी पिछले साल ही उजास एनर्जी लिमिटेड ने निवेशकों को बोनस शेयर दिया था। कंपनी की तरफ से 2024 में 4 शेयर पर 1 शेयर बोनस के तौर पर बांटा गया था।

ये भी पढ़ें:15000% रिटर्न देने के बाद कंपनी डबल तोहफा देने की तैयारी में

शेयर बाजार में रिटर्न के मामले में अव्वल

गुरुवार को मार्केट के बंद होने के समय पर उजास एनर्जी लिमिटेड के शेयर 5 प्रतिशत की तेजी के साथ बीएसई में 450.70 रुपये के लेवल पर थे। पिछले 2 हफ्तों में कंपनी ने पोजीशनल निवेशकों को 15 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। हालांकि, 6 महीने पहले इस स्टॉक को रिटर्न की उम्मीद में खरीदने वाले निवेशकों को अबतक 31 प्रतिशत का नुकसान हो चुका है। एक साल में कंपनी के शेयरों का भाव 1976 प्रतिशत बढ़ा है। कंपनी का 52 वीक हाई 699 रुपये और 52 वीक लो लेवल 22.79 रुपये है। उजास एनर्जी लिमिटेड का मार्केट कैप 4805.66 करोड़ रुपये का है।

इस कंपनी में प्रमोटर्स की हिस्सेदारी मार्च तिमाही तक 93.79 प्रतिशत थी। वहीं, पब्लिक के पास कुल 6.21 प्रतिशत हिस्सा था। उजास एनर्जी लिमिटेड ने आखिरी बार डिविडेंड 2017 में दिया था। तब कंपनी ने एक शेयर पर 0.05 रुपये का डिविडेंड दिया था।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

जानें Hindi News, Business News की लेटेस्ट खबरें, शेयर बाजार का लेखा-जोखा Share Market के लेटेस्ट अपडेट्स Investment Tips के बारे में सबकुछ।