ट्रंप के टैरिफ का भी इस छोटकू शेयर पर नहीं पड़ा असर, 19% बढ़ा दाम, कीमत 50 रुपये से कम
- शुक्रवार को वीआईपी क्लॉथिंग लिमिटेड (VIP Clothing Ltd) के शेयर 32.45 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव कल 37.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 10.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 34.55 रुपये के लेवल पर था।

डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के टैरिफ के ऐलान का बुरा असर भारतीय शेयर बाजार पर भी पड़ा है। लेकिन कल यानी शुक्रवार को एक कंपनी ऐसी भी रही जिसके ऊपर कोई असर नहीं दिखा। हम बात कर रहे हैं वीआईपी क्लॉथिंग लिमिटेड (VIP Clothing Ltd) की है। कल कंपनी के शेयरों की कीमतों में करीब 20 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी के शेयरों का भाव 50 रुपये कम का है।
क्यों नहीं दिखा असर?
कंपनी का बिजनेस अपडेट आया है। जिसमें सालाना आधार पर ग्रोथ देखने को मिला है। वहीं, वीआईपी क्लोथिंग लिमिटेड के शेयरों पर डोनाल्ड ट्रंप के फैसले का असर ना पड़ने की वजह यह है कि ट्रंप ने भारत पर कम टैक्स लगाना है। भारत की तुलना में कई ऐसे देश हैं जहां पर ज्यादा टैक्स लगा है। ये वो देश हैं जो कपड़े का कारोबार करते हैं।
कंपनी ने 3 अप्रैल को कंपनी ने बिजनेस अपडेट दिया है। कंपनी ने बताया है कि मार्च तिमाही में कुल रेवन्यू (ऑपरेशंस) 64.36 करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी का रेवन्यू 32.28 करोड़ रुपये रहा है। इस बिजनेस अपडेट का भी फायदा कंपनी के शेयरों पर साफ दिख रहा है।
शेयर बाजार में कैसा रहा है कंपनी का ओवर आल प्रदर्शन?
शुक्रवार को वीआईपी लिमिटेड के शेयर 32.45 रुपये के लेवल पर खुला था। दिन में कंपनी के शेयरों का भाव कल 37.41 रुपये के लेवल पर पहुंच गया था। बाजार के बंद होने के वक्त पर कंपनी के शेयरों का भाव 10.14 प्रतिशत की तेजी के साथ 34.55 रुपये के लेवल पर था। बीते एक महीने के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 22 प्रतिशत की तेजी आई है। हालांकि, इसके बाद भी एक साल में यह स्टॉक 9 प्रतिशत टूटा है। 2 साल में यह कंपनी का शेयर 16 प्रतिशत गिरा है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)