5 दिन में 35% चढ़ा Vi का शेयर, सुप्रीम कोर्ट ने दिया कंपनी के हक में फैसला, बच गए ₹1600 करोड़ रुपये
- सोमवार को वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी सफलता मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने बॉम्बे हाई कोर्ट के नवंबर 2023 को बरकरार रखा है। जिसमें कंपनी को 1600 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया है।

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea Ltd) के लिए नया साल अबतक काफी शानदार रहा है। जहां एक तरफ सरकार के ऐलान ने शेयरों को गति दी है। तो वहीं अब एक और गुड न्यूज आ गई है। सोमवार को वोडाफोन आइडिया को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी सफलता मिली है। सर्वोच्च न्यायालय ने बॉम्बे हाई कोर्ट के नवंबर 2023 को बरकरार रखा है। जिसमें कंपनी को 1600 करोड़ रुपये का रिफंड दिया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को इनकम टैक्स डिपार्टमेंट का फैसला रद्द कर दिया। बता दें, टैक्स डिपार्टमेंट ने पहले ही कंपनी को रिफंड का पैसा दे दिया है।
सुप्रीम कोर्ट ने टैक्स डिपार्टमेंट की अपील को रद्द करते हुए देरी के लिए आलोचना भी की है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि याचिकाकर्ता के 295 दिनों के देरी संतोषजनक नहीं है।
हाई कोर्ट ने अपने फैसले में क्या कहा था?
नवंबर 2023 में बॉम्बे हाई कोर्ट ने वोडाफोन आइडिया के पक्ष में फैसला सुनाया था। कोर्ट ने टैक्स डिपार्टमेंट को एसेसमेंट ईयर 2016-17 के लिए पैसा लौटाने को कहा था। हाई कोर्ट ने अपने फैसले में कहा था कि डिपार्टमेंट के द्वारा अगस्त 2023 में पास किए गया ऑर्डर समय बाधित था। इसलिए इसे बरकरार नहीं रखा जा सकता है।
5 दिन में 35 का रिटर्न
सोमवार को वोडाफोन के शेयरों में लगातार 5वें कारोबारी दिन तेजी देखने को मिली थी। सोमवार को कंपनी के शेयरों में 14.91 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। जिसके बाद दिन में स्टॉक का भाव 10.48 रुपये के स्तर पर पहुंच गया। बता दें, 5 दिन में वोडाफोन आइडिया के शेयरों में 35.40 प्रतिशत देखने को मिला है।
वोडाफोन आइडिया जैसी कंपनियों के लिए अच्छी बात यह है कि सरकार की तरफ से बकाया एजीआर को माफ करने की योजना बन रही है।
(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)