जमशेदपुर के सुब्रमणियन श्रीनिवासन ने प्रोकेम स्लैम अवॉर्ड जीतकर रचा इतिहास
जमशेदपुर के सुब्रमणियन श्रीनिवासन (चिन्नु) ने प्रोकेम स्लैम अवॉर्ड जीता है। उन्होंने 2024-25 में चार प्रमुख शहरों की मैराथनों को सफलतापूर्वक पूरा किया। उनकी फिटनेस का राज नियमित दौड़, योग और व्यायाम...
स्पोर्ट्स जगत में जमशेदपुर के सुब्रमणियन श्रीनिवासन (चिन्नु) ने शानदार उपलब्धि हासिल करते हुए प्रतिष्ठित प्रोकेम स्लैम अवॉर्ड अपने नाम किया है। बीते 15 वर्षों से सक्रिय रूप से मैराथन में भाग ले रहे सुब्रमणियन ने 2024-25 के दौरान देश के चार प्रमुख शहरों में आयोजित मैराथनों को सफलतापूर्वक पूरा कर यह गौरव हासिल किया।उन्होंने अक्टूबर 2024 में दिल्ली की वेदांता वर्ल्ड हाफ मैराथन (21.097 किमी), दिसंबर 2024 में कोलकाता की टीएसके वर्ल्ड 25 किमी, जनवरी 2025 में टाटा मुंबई मैराथन (42.195 किमी) और अप्रैल 2025 में बेंगलुरु की टीसीएस वर्ल्ड 10 किमी में हिस्सा लिया। इन चारों प्रतियोगिताओं को एक सत्र में पूरा कर उन्होंने प्रोकेम स्लैम मेडल और सर्टिफिकेट ऑफ अचीवमेंट अर्जित किया।अब तक 29 मैराथनों में भाग ले चुके सुब्रमणियन ने अपनी फिटनेस का राज बताते हुए कहा कि नियमित दौड़, योग और उचित व्यायाम के चलते वे स्वस्थ रहते हैं और डॉक्टर के पास जाने की जरूरत नहीं पड़ती। उनका मानना है कि हर व्यक्ति को रोजाना कम से कम 30 मिनट से 1 घंटा व्यायाम के लिए जरूर निकालना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।