Bihar board matric result: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज, यहां मिलेगा चेक करने का Direct Link
- Bihar Board Matric Result 2025: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 29 मार्च 2025, शनिवार को बीएसईबी जारी करेगा। जानें बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट-

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 date, time: बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट आज 29 मार्च 2025, शनिवार को 12 बजे घोषित होगा। बिहार बोर्ड ने सोशल साइट एक्स पर सूचना जारी की है। बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट को बिहार के शिक्षा मंत्री सुनील कुमार एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी करेंगे। इस दौरान अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाकर बिहार बोर्ड मैट्रिक परिणाम 2025 ( Bihar Board Matric Result 2025 ) चेक कर सकेंगे। विद्यार्थी अपना रोल कोड और रोल नंबर डालकर रिजल्ट देख सकेंगे। बीएसईबी 10वीं रिजल्ट बिहार बोर्ड वेबसाइट के अलावा लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result पर भी चेक कर सकेंगे।
बिहार बोर्ड ने किया ऐलान-
बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट लिंक: जारी होने के बाद क्लिक में कर सकेंगे चेक
BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
- matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाएं।
- मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।
- अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।
कैसा रहा था पिछले साल का बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2024 के नतीजे 31 मार्च 2024 को घोषित किए गए थे, जहां कुल मिलाकर 82.91 फीसदी छात्रों को सफलता मिली थी। 2023 की तुलना में सफलता का प्रतिशत लगभग 2 फीसदी बढ़ा था। जिला स्कूल पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने 97.80 प्रतिशत (489) अंक लाकर राज्यभर में पहले स्थान पर रहे थे। वहीं दूसरे स्थान पर समस्तीपुर जिले के वी हाई स्कूल मोवाजीदपुर नॉर्थ के आदर्श कुमार (97.60 प्रतिशत - 488 अंक) रहे थे।
बीते 10 साल में कब-कब आया बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट
रिजल्ट - 2015- 20 जून
2016- 29 मई
2017- 22 जून
2018- 26 जून
2019- 6 अप्रैल
2020- 26 मई
2021- 5 अप्रैल
2022- 31 मार्च
2023- 31 मार्च
2024- 31 मार्च
बिहार बोर्ड मैट्रिक टॉपर्स को भी मिलेगा ज्यादा इनाम- बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में टॉप 10 में शामिल होने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया जाएगा।
पहला स्थान: 1 लाख की जगह अब 2 लाख
दूसरा स्थान: 75,000 से बढ़ाकर 1.5 लाख
तीसरा स्थान: 50,000 से बढ़ाकर 1 लाख
चौथा से दसवां स्थान: 10,000 से बढ़ाकर ₹20,000
बिहार बोर्ड 10वीं में बीते 5 सालों में कितने बच्चे हुए पास-
2020- 80.59 फीसदी
2021- 79.88 फीसदी
2022- 78.17 फीसदी
2023- 81.04 फीसदी
2024- 82.91 फीसदी
top