किसान की बेटी प्रिया जायसवाल बनीं बिहार बोर्ड इंटर तीनों स्ट्रीम की टॉपर, बड़ी बहन ने भी किया था कमाल
- Bihar Board 12th Topper : पश्चिमी चंपारण हरनाटाड़ के सरकारी प्लस टू विद्यालय से पढ़ाई कर किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने पूरे राज्य में बिहार बोर्ड विज्ञान संकाय में टॉप किया है। प्रिया के तीनों स्ट्रीम के सर्वाधिक अंक हैं।

Bihar Board 12th Topper : पश्चिमी चंपारण हरनाटाड़ के सरकारी प्लस टू विद्यालय से पढ़ाई कर किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने पूरे राज्य में बिहार बोर्ड विज्ञान संकाय में टॉप किया है। प्रिया जायसवाल ने विज्ञान संकाय में 484 अंक (96.8 फीसदी) हासिल कर बिहार टॉप किया है। वह तीनों स्ट्रीम की ओवरऑल टॉपर भी हैं। राज संपोषित प्लस टू स्कूल की छात्रा प्रिया आगे चलकर डॉक्टर बनना चाहती है। उसके पिता संतोष जायसवाल किसान व माता रीमा देवी गृहणी है। पांच भाई-बहनों में तीसरे नंबर पर है। प्रिया ने बताया कि मैंने लगन से परीक्षा की तैयारी की थी। प्रिया की बड़ी बहन प्रीति जायसवाल ने वर्ष 2023 में विज्ञान में राज्य चौथा स्थान प्राप्त किया था। उसे 469 अंक प्राप्त हुए थे।
बहन की कामयाबी को देखकर ही प्रिया ने जीतोड़ मेहनत की और सफलता प्राप्त की। प्रिया ने कहा, 'दीदी ने ही मुझे परीक्षा की तैयारी कराई थी। वह दिनभर मुझे पढ़ाती थी। ऑनलाइन के साथ ऑफलाइन थी स्टडी किया। केमेस्ट्री में मेरी रूचि है। इसी का नतीजा है कि 100 में 100 अंक प्राप्त किए हैं। पहले तो मुझे यकीन नहीं हुआ, लेकिन मेरिट लिस्ट देखने के बाद मेरा सपना सच साबित हुआ।'
हालांकि, यह उम्मीद नहीं थी कि राज्य में पहला स्थान हासिल करने में सफल रहूंगी। प्रिया ने बताया कि 'मैं बाजार में थी तभी मेरे पास पटना से एक कॉल आया, कहा- तुमने पूरे बिहार में टॉप किया है। मैंने कहा बिहार में एक ही प्रिया नहीं होंगी, मुझे विश्वास ही नहीं हुआ की मैंने टॉप किया होगा। फोन करने वाले ने जब पूरा नाम प्रिया जायसवाल बताया तो मैं मानी।' आज ऐसा लग रहा जैसे मैं अपने सपने को जी रही हूं।
प्रिया ने बताया कि अब वह नीट की तैयारी करेगी। आगे चलकर वह डॉक्टर बनना चाहती है। इसलिए नीट की परीक्षा पास करना जरूरी है। उसकी सफलता से दादा पारसनाथ जायसवाल, दादी अरुणा देवी, दीदी सोनी जायसवाल समेत पूरा परिवार खुश है।
सिक्योरिटी गार्ड का बेटा बना बिहार बोर्ड 12वीं ओवरऑल सेकेंड टॉपर
अरवल जिला के सोनभद्र बंशी सूरजपुर प्रखंड अंतर्गत मंगा बीघा गांव निवासी आकाश कुमार ने विज्ञान संकाय में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर न सिर्फ अपने गांव का नाम रोशन किया है बल्कि जिला का भी नाम रोशन किया है। इस बच्चे ने यह साबित कर दिया कि ग्रामीण क्षेत्र में रहकर भी बड़े-बड़े कोचिंग संस्थानों में पढ़ने वाले लड़के को मात दिया जा सकता है। आकाश कुमार की प्राथमिक शिक्षा उत्क्रमित मध्य विद्यालय बटन बिगहा में हुई। एसजीएस उच्च विद्यालय मंगा बिगहा से इन्होंने मैट्रिक पास किया तथा पूरे राज्य में आठवां स्थान प्राप्त किया था। जिला में प्रथम स्थान प्राप्त किया था। इस बार इंटर साइंस में पूरे राज्य में दूसरा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता एवं चाचा चाची के सपने को साकार कर दिया। आकाश कुमार ने बताया कि बचपन से ही मुझे पढ़ लिखकर बड़ा डॉक्टर बनने की इच्छा थी। काफी गरीबी में जीवन बसर करने के बाद अक्सर पिता दिवाकर प्रसाद सिंह से प्रेरणा मिलती थी कि पढ़ाई ही एकमात्र रास्ता है जिससे गरीबी की दलदल से बाहर निकला जा सकता है। पिता की प्रेरणा ,माता का आशीर्वाद ,परिवार जनों के स्नेह ने यह सुनहरा दिन सामने ला दिया। वर्षों की तपस्या और मनोकामना पूरी हो गई। लड़के ने बताया कि मुझे भरोसा था कि इंटर विज्ञान में भी राज्य में स्थान आएगा, लेकिन दूसरा स्थान प्राप्त करने के बाद काफी खुशी हो रही है। थोड़ा सा और प्रयास करता तो स्टेट टॉपर भी बन जाता। इसने बताया कि पढ़ लिखकर नीट परीक्षा में बेहतर रैंक लाकर बड़ा मेडिकल कॉलेज में एडमिशन लेना है।
बिहार बोर्ड टॉपर्स को मिलेंगे आकर्षक पुरस्कार
- टॉप करने वाले छात्रों को दी जाने वाली पुरस्कार राशि इस प्रकार है- प्रथम स्थान के लिए 2 लाख रुपये, द्वितीय स्थान के लिए 1.5 लाख रुपये और तृतीय स्थान के लिए ₹1 लाख रुपये। इसके अलावा सभी टॉपर्स को एक लैपटॉप और किंडल ई-रीडर भी दिया जाएगा, ताकि वे अपनी आगे की पढ़ाई डिजिटल रूप से कर सकें।