BPSC : TRE व 70th पीटी समेत तमाम भर्तियों के अभ्यर्थी दें ध्यान, बीपीएससी वेबसाइट का पता बदला
- बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट का पता बदल दिया है। बीपीएससी की वेबसाइट का नया पता (यूआरएल) अब bpsc.bihar.gov.in होगा जबकि पहले यह bpsc.bih.nic.in था।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी )ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट का पता बदल दिया है। बीपीएससी की वेबसाइट का नया पता (यूआरएल) अब bpsc.bihar.gov.in होगा जबकि पहले यह bpsc.bih.nic.in था। बीपीएससी ने नोटिस जारी कर रहा है कि 15 जनवरी 2025 से आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in है। पहले bpsc.bih.nic.in पर प्रकाशित होने वाली सभी जरूरी सूचनाएं, भर्तियों के विज्ञापन, परीक्षा रिजल्ट, इंटरव्यू लेटर, कोर्स व अन्य अटैच सूचनाएं अब bpsc.bihar.gov.in पर जारी की जाएंगी।
BPSC TRE 3.0 के चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग 21 जनवरी से
बिहार लोक सेवा आयोग से तीसरे चरण में चयनित 66 हजार 608 से अधिक शिक्षकों की काउंसिलिंग 21 से 30 जनवरी के बीच होगी। पूर्व में यह काउंसिलिंग नौ से 16 जनवरी तक होनी थी। इसको लेकर शिक्षा विभाग ने बुधवार को सभी जिलों को निर्देश भेजा है। विभागीय पदाधिकारी बताते हैं कि शिक्षकों को जिला आवंटित नहीं होने के कारण काउंसिलिंग की तिथि बढ़ायी गई है। विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशक पंकज कुमार ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को लिखे पत्र में कहा है कि बिहार लोक सेवा आयोग के द्वारा आवंटित जिले में इन चयनित शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।
टीआरई 4.0 में 80 हजार से अधिक पदों पर भर्ती संभव
चौथे चरण की बिहार शिक्षक भर्ती में 80 हजार से अधिक पदों पर शिक्षकों की भर्ती हो सकती है। इन पदों में टीआरई-3 में खाली रह गए 21397 पदों को भी शामिल किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारियों को रिक्त पदों का डाटा तैयार करने का निर्देश दिया है। जिसके बाद टीआरई 4 की वैकेंसी निकाली जाएगी।