Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा कल से शुरू, जरूर जान लें एग्जाम गाइडलाइंस
- BSEB Bihar Board 10th Exam 2025: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा कल 17 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम में जाने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को जरूर जान लें।

BSEB Bihar Board 10th Exam 2025 Guidelines: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा कल 17 फरवरी 2025 से शुरू हो रही है। परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी एग्जाम में जाने से पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा जारी की गई गाइडलाइंस को जरूर जान लें। कहीं ऐसा न हो आपकी एक गलती आपकी परीक्षा रद्द होने का कारण बन जाए। बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा 25 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी।
बिहार मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025, कल 17 फरवरी को राज्य के 1,677 परीक्षा केंद्रों पर पहली शिफ्ट में 7,92,987 छात्रों और दूसरी शिफ्ट में 7,92,881 परीक्षार्थियों के लिए मातृभाषा विषय की परीक्षा के साथ शुरू होगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9:30 बजे से लेकर दोपहर 12:45 बजे तक आयोजित की जाएगी। तो वहीं, दूसरी शिफ्ट का आयोजन दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक आयोजित होगी।
गाइडलाइंस-
1. परीक्षार्थी परीक्षा में अपने साथ एडमिट कार्ड जरूर लेकर जाएं।
2. परीक्षा केन्द्र पर जूता मोजा पहनकर आने की मनाही है। परीक्षा देने के लिए चप्पल में ही आना होगा। यदि कोई परीक्षार्थी जूता-मोजा में आए तो उन्हें प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी। बोर्ड ने यह भी कहा है कि परीक्षा केन्द्र पर देरी से पहुंचने वाले परीक्षार्थी यदि जबरदस्ती अवैध रूप से परीक्षा परिसर में प्रवेश करेंगे तो उन्हें दो वर्ष के लिए परीक्षा से निष्कासित कर दिया जाएगा।
3. सभी परीक्षार्थी भीड़-भाड़ से बचने के लिए तथा समय से अपने परीक्षा केन्द्र पर पहुँचने के लिए निर्धारित समय से 1 घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचे।
4. परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार परीक्षा प्रारंभ होने के आधा घंटा पहले बंद कर दिया जायेगा।
5. इस परीक्षा में परीक्षा प्रारंभ होने के लिए पहली शिफ्ट में निर्धारित समय सुबह 09:30 बजे से 1 घंटा पहले सुबह 8:30 बजे से परीक्षा केन्द्र पर प्रवेश प्रारंभ हो जाएगा।
6. पहली शिफ्ट में सुबह 09:30 बजे से आधा घंटा पहले सुबह 9:00 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा।
7. दूसरी शिफ्ट में निर्धारित समय दोपहर 2 बजे से 1 घंटा पहले दोपहर 1 बजे से प्रवेश शुरू हो जाएगा और 1:30 बजे परीक्षा केन्द्र का मुख्य द्वार बंद हो जाएगा।
8. निर्धारित समय के बाद विलम्ब से आने वाले परीक्षार्थी को परीक्षा भवन में प्रवेश की अनुमति नहीं मिलेगी।
9. परीक्षार्थी सिर्फ सूई वाली घड़ी पहन कर ही परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे। यानी कि डिजिटल घड़ी की अनुमति नहीं है।
10. प्रत्येक परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल फोन, ब्लूटूथ, ईयरफोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स आदि लाना या प्रयोग करना वर्जित है।