BSEB Bihar Board 10th Result 2025 today 15 lakh are waiting matricresult2025.com biharboardonline toppers list Bihar Board 10th Result 2025 today: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां तुरंत चेक करें रिजल्ट, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़BSEB Bihar Board 10th Result 2025 today 15 lakh are waiting matricresult2025.com biharboardonline toppers list

Bihar Board 10th Result 2025 today: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां तुरंत चेक करें रिजल्ट

  • BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : matricresult2025.com , matricbiharboard.com पर आज बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होगया है। matricresult2025.com और matricbiharboard.com के अलावा लाइव हिन्दुस्तान पर भी नतीजे चेक किए जा सकते हैं।

Anuradha Pandey लाइव हिन्दुस्तानSat, 29 March 2025 12:36 PM
share Share
Follow Us on
Bihar Board 10th Result 2025 today: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, यहां तुरंत चेक करें रिजल्ट

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : matricresult2025.com , matricbiharboard.com पर आज बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होगया है।10वीं के 15 लाख से अधिक स्टूडेंट्स को बिहार बोर्ड रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था। इस लिंक पर क्लिक कर आसानी से चेक कर सकेंगे रिजल्ट इसके अलावा matricresult2025.com , matricbiharboard.com पर आज बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी होगा। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया शिक्षा मंत्री सुनील कुमार,दोपहर 12:00 बजे मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2025 का परीक्षाफल जारी करेंगे। इस अवसर पर शिक्षा विभाग, बिहार के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ भी उपस्थित रहेंगे। मैट्रिक परीक्षा में 15 लाख 85 हजार 868 छात्रों ने परीक्षा में शामिल हुए थे। इन सभी को अब 11वीं क्लास में प्रवेश मिलेगा। आपको बता दें कि इन वेबसाइट पर आसानी से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

matricresult2025.com

matricbiharboard.com

biharboardonline.com

secondary.biharboardonline.com

biharboardonline.bihar.gov.in

लाइव हिन्दुस्तान

livehindustan.com/career/results/bihar-board-10th-result

पर भी नतीजे देख सकेंगे।

BSEB Bihar Board 10th Result 2025 : कैसे चेक कर सकेंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट

- matricresult2025.com और matricbiharboard.com पर जाएं।

- मैट्रिक रिजल्ट 2025 लिंक पर क्लिक करें।

- अपना रोल नंबर व रोल कोड डालें। सब्मिट पर क्लिक करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

साल 2024 में बिहार बोर्ड ने 31 मार्च को मैट्रिक रिजल्ट घोषित किया था। इस साल बिहार बोर्ड दो दिन पहले नतीजे जारी कर रहा है। मार्च में ही इंटर और मैट्रिक परिणाम घोषित कर बिहार बोर्ड एक बार फिर रिकॉर्ड कायम कर रहा है। बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक आयोजित की गई थी। यह परीक्षा दो शिफ्टों में हुई थी। अब करीब एक माह बाद परिणाम घोषित किए जा रहे हैं।