Bihar Board 12th Commerce Result 2025: बिहार बोर्ड इंटर कॉमर्स रिजल्ट 2025 interresult2025.com पर जारी, Direct Link
- Bihar Board 12th Commerce Result 2025: बिहार बोर्ड (BSEB) द्वारा आज कक्षा 12वीं के आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस स्ट्रीम परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.77% छात्र पास हुए हैं।

BSEB Bihar Board 12th Commerce Result 2025: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 को आज 25 मार्च 2025 को जारी कर दिया गया है। बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम के छात्र अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट interresult2025.com या फिर interbiharboard.com पर जाकर चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए आपको अपना रोल नंबर और रोल कोड डालकर लॉग इन करना होगा। इसके अलावा आप बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम रिजल्ट 2025 को लाइव हिन्दुस्तान पर भी चेक कर सकते हैं। नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें। बिहार बोर्ड कॉमर्स स्ट्रीम में रोशनी कुमारी ने 475 अंक प्राप्त कर टॉप किया है। रैंक 2 अंतरा खुशी को 473 अंक हासिल कर मिली है। तीसरा स्थान सृष्टि कुमारी और निशांत राज को 471 अंक हासिल कर मिला है। कॉमर्स स्ट्रीम में कुल 94.77% छात्र पास हुए हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम टॉपर्स 2025 की लिस्ट-
1. रौशनी कुमारी- 95 प्रतिशत
2. अंतरा खुशी- 94.6 प्रतिशत
3. सृष्टि कुमारी- 94.2 प्रतिशत
4. निशांत राज- 94.2 प्रतिशत
5. निधि शर्मा- 94 प्रतिशत
6. अदिति सोनकर- 94 प्रतिशत
7. अंशु कुमारी- 93.8 प्रतिशत
पिछले वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम से कुल 39658 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से कुल 37,629 विद्यार्थी परीक्षा पास करने में सफल हुए थे। पिछले वर्ष कॉमर्स स्ट्रीम में 95.6 प्रतिशत अंक हासिल कर प्रिया कुमारी ने टॉप किया था। सौरभ कुमार 94 प्रतिशत अंक प्राप्त कर दूसरे पायदान पर थे। तीसरी रैंक हासिल करने में 93.8 प्रतिशत अंक लाकर गुलशन कुमार और कुनाल कुमार सफल हुए थे। सुजाता कुमारी, साक्षी कुमारी और दीपाली कुमारी 93.6 प्रतिशत अंक हासिल कर चौथी रैंक लाई थीं। पांचवीं रैंक 93.4 प्रतिशत अंक हासिल करने वाले धर्मवीर कुमार को मिली थी।
बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2025 में निम्नलिखित जानकारियों को जरूर चेक करें-
1. छात्र का नाम
2. छात्र की जन्मतिथि
3. माता-पिता का नाम
4. परीक्षा का नाम एवं बोर्ड
5. प्राप्त अंक
6. कुल अंक
7. पासिंग स्टेटस
8. स्कूल का नाम
9. छात्र का रोल नंबर
10. पासिंग डिविजन