BSEB Bihar Board 2025: बिहार बोर्ड 10वीं-12वीं की स्पेशल और कंपार्टमेंट परीक्षा के लिए लास्ट डेट बढ़ी, यहां करें आवेदन
- Bihar Board 10th,12th Compartment Exam 2025: बिहार बोर्ड ने मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथियों को आगे बढ़ा दिया है।

Bihar Board 10th,12th Special Exam 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (समिति) ने मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 और इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की अंतिम तिथियों को आगे बढ़ा दिया है। मैट्रिक विशेष परीक्षा 2025 एवं मैट्रिक कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की तिथि अब 16 अप्रैल 2025 तक बढ़ा दी गई है। इसके साथ ही, इंटरमीडिएट विशेष परीक्षा 2025 एवं इंटरमीडिएट कम्पार्टमेंट परीक्षा 2025 के लिए आवेदन की 15 अप्रैल 2025 तक आगे बढ़ गई है। पहले आवेदन की अंतिम तिथि 8 अप्रैल 2025 थी।
वे स्टूडेंट्स जो बिहार बोर्ड परीक्षा 2025 में किसी कारणवश शामिल नहीं हो पाए थे या फिर परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त नहीं कर पाए थे, उनके लिए शिक्षण संस्थानों के प्रधान द्वारा परीक्षा में शामिल होने के लिए आधिकारिक वेबसाइट bsebonline.com या secondary.biharboardonline.com पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2025 डिटेल्स-
बिहार बोर्ड ने शनिवार 29 मार्च को रिकॉर्ड 29 दिनों में मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2025 का परिणाम जारी किया है। इस साल 15 लाख 98 हजार 077 परीक्षार्थियों में से 12 लाख 79 हजार 294 यानी 82.11 प्रतिशत सफल हुए हैं। हालांकि, पिछले वर्ष के मुकाबले यह 0.8% कम है। बिहार बोर्ड 10वीं में तीन स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। समस्तीपुर की साक्षी कुमारी, भोजपुर के रंजन वर्मा और पश्चिमी चंपारण के गाहिरी की अंशु कुमारी ने संयुक्त रूप से टॉप किया है। तीनों के 489 मार्क्स (97.8 फीसदी) रहे। बिहार बोर्ड 10वीं के टॉप 10 स्टूडेंट्स में 123 बच्चे शामिल हैं। इसमें 60 छात्राएं और 63 छात्र हैं।
बिहार बोर्ड 12वीं परिणाम 2025 डिटेल्स -
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 25 मार्च को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा-2025 का परिणाम जारी कर दिया। इसमें 86.5 फीसदी विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस में लड़कियां पहले स्थान पर रहीं। लड़कियों की पासिंग पर्सेंटेज भी लड़कों से अधिक है।
टॉप पांच में कुल 28 विद्यार्थियों ने जगह बनाई। बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में कुल 12 लाख 80 हजार 211 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें 11 लाख 7 हजार 330 को सफलता मिली है। परीक्षा में कुल 6 लाख 37 हजार 797 छात्राएं शामिल हुईं और इनमें से 5 लाख 59 हजार 97 उत्तीर्ण हुईं। छात्राओं की उत्तीर्णता प्रतिशत 87.67 रही। 6 लाख 42 हजार 414 छात्रों में 5 लाख 48 हजार 233 उत्तीर्ण हुए। इनकी उत्तीर्णता प्रतिशत 85.34 रही।