CBSE 10th exam twice a year know dates syllabus options rules FAQ fees score validity CBSE 10वीं परीक्षा अब साल में 2 बार, जानें तिथियां, सिलेबस और नियम समेत सभी प्रश्नों के जवाब, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE 10th exam twice a year know dates syllabus options rules FAQ fees score validity

CBSE 10वीं परीक्षा अब साल में 2 बार, जानें तिथियां, सिलेबस और नियम समेत सभी प्रश्नों के जवाब

  • CBSE 10th Exam : सीबीएसई ने वर्ष में 2 बार 10वीं परीक्षा कराने के मसौदे को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2026 में सीबीएसई 10वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, विशेष संवाददाता, नई दिल्लीWed, 26 Feb 2025 07:51 AM
share Share
Follow Us on
CBSE 10वीं परीक्षा अब साल में 2 बार, जानें तिथियां, सिलेबस और नियम समेत सभी प्रश्नों के जवाब

सीबीएसई अब दसवीं कक्षा की परीक्षाएं साल में दो बार कराएगा। वर्ष 2025-26 सत्र में दसवीं की बोर्ड परीक्षा दो बार होगी। सीबीएसई ने इसे लेकर 9 मार्च तक लोगों से सुझाव मांगे हैं। अधिकारियों ने बताया कि शिक्षा मंत्रालय की अध्यक्षता में हुई एक अहम बैठक में बोर्ड के मसौदे को मंजूरी दी गई। केंद्रीय शिक्षा मंत्री की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई थी जिसमें मसौदा नीति परिवर्तन पर विस्तार से चर्चा की गई थी और इस पर लोगों की राय मांगने का फैसला हुआ। वर्ष 2026 में सीबीएसई 10वीं की पहली परीक्षा 17 फरवरी से 6 मार्च तक, दूसरी 5 से 20 मई तक होगी। अधिकारियों का कहना है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत बोर्ड परीक्षा में अपना प्रदर्शन सुधारने के लिए छात्रों को दोबारा मौका दिया जा रहा है।

प्रश्न- कब से दो बार परीक्षा होगी?

उत्तर- यह व्यवस्था इसी सत्र 2025-26 से लागू होगी। ऐसे में साल 2026 में होने वाली बोर्ड परीक्षाएं दो बार होंगी।

प्रश्न- क्या छात्रों को दोनों परीक्षा देनी होंगी?

उत्तर- नहीं। छात्रों के पास तीन विकल्प रहेंगे।

1. छात्र साल में केवल एक बार परीक्षा दें।

2. दोनों परीक्षाओं में भी शामिल हो सकते हैं।

3. छात्र किसी एक विषय में अपने अंक से संतुष्ट न होने पर दूसरी परीक्षा में केवल उस विषय की ही परीक्षा दे सकते हैं।

प्रश्न- दोनों परीक्षा देने पर परिणाम किस तरह निर्धारित किया जाएगा?

उत्तर- दोनों परीक्षा में से जो बेहतर परिणाम होगा उसे ही माना जाएगा। ऐसे में यदि छात्र के दूसरी परीक्षा में कम अंक आते हैं तो उसे पहली परीक्षा वाले अंक ही फाइनल माने जाऐंगे।

प्रश्न - क्या दोनों परीक्षाओं में सिलेबस अलग- अलग होगा?

उत्तर- नहीं। दोनों परीक्षाओं में पूरा सिलेबस आएगा और दोनों परीक्षा का प्रारूप भी एक से होगा।

प्रश्न - क्या दोनों परीक्षा के बाद सप्लीमेंट्री परीक्षा का मौका भी दिया जाएगा?

उत्तर- नहीं। 10वीं परीक्षा में अब पूरक परीक्षा या सप्लीमेंट्री एग्जाम की व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:क्या CBSE 10वीं बोर्ड की परीक्षा साल में दो बार होगी? पढ़ें- नोटिस

प्रश्न- क्या दोनों बार बोर्ड परीक्षाएं अलग-अलग केंद्र पर होंगी ?

उत्तर- नहीं। दोनों परीक्षाओं का केंद्र एक होगा।

प्रश्न- क्या दोनों परीक्षाओं के लिए दो बार रजिस्ट्रेशन करना होगा? क्या फीस भी दोगुनी होगी?

उत्तर- नहीं। दोनों परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन एक ही बार होगा, लेकिन परीक्षा फीस दो बार देनी होगी, जो एक साथ जमा होगी।

प्रश्न- क्या दूसरी परीक्षा के लिए प्रयोगात्मक परीक्षा भी दो बार होगी?

उत्तर- नहीं। प्रयोगात्मक परीक्षाएं और इंटरनल एग्जाम एक ही बार होंगे जो पहले की तरह दिसंबर-जनवरी में संपन्न कराए जाएंगे।

बोर्ड ने 9 मार्च तक फीडबैक मंगाया

बोर्ड ने इस ड्राफ्ट पर स्‍टेकहोल्‍डर्स से 9 मार्च तक फीडबैक देने को कहा है। इसमें स्‍कूल एडमिनिस्‍ट्रेशन, पेरेंट्स एसोसिएशन, टीचर्स एसोसिएशन, पॉलिसी मेकर्स और चुने हुए एनजीओ शामिल हैं।