CBSE Board Result 2025 How to apply for revaluation reverification process CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में कम मार्क्स आने पर घबराएं नहीं, आपके पास मौजूद है ये विकल्प, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CBSE Board Result 2025 How to apply for revaluation reverification process

CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में कम मार्क्स आने पर घबराएं नहीं, आपके पास मौजूद है ये विकल्प

CBSE Result 2025: अगर आप के सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं और आप अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 18 May 2025 01:08 PM
share Share
Follow Us on
CBSE Board Result 2025: सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट में कम मार्क्स आने पर घबराएं नहीं, आपके पास मौजूद है ये विकल्प

CBSE Class 10 and 12 results 2025: अगर आप के सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक नहीं आए हैं और आप अपने रिजल्ट से असंतुष्ट हैं तो घबराएं नहीं, आपके पास अपने रिजल्ट को ठीक करने और सुधारने के विकल्प मौजूद हैं। इसमें पुनर्मूल्यांकन (रिवैल्युएशन) और रि-वेरिफिकेशन शामिल हैं। इसके लिए आपको सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

रिवैल्युएशन का मतलब होता है कि अगर आपको लग रहा है कि आपके नबंर किसी विषय में कम हैं तो आप अपने नंबर बढ़वा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको रिवैल्युएशन और रि-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करना होगा। आपको इसके लिए आवेदन शुल्क प्रति पेपर देना होगा। इसके लिए जल्द ही सीबीएसई बोर्ड की ओर से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी। स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई जांच प्रक्रिया के लिए आवेदन करना होगा। रिवैल्युएशन और रि-वेरिफिकेशन के लिए आवेदन करने के बाद आपकी कॉपी फिर से चेक की जाती है और दोबारा नंबर दिए जाते हैं।

रिवैल्युएशन और रि-वेरिफिकेशन के जरिए किन चीजों में नंबर बढ़ाए जाएंगे-

1. अगर आंसर कॉपी के अंदर के पेजों के अंक मुख्य पेज पर नहीं दिए गए हैं, तो उसमें सुधार किया जाएगा।

2. अगर दिए गए नंबर के टोटल (योग) में कोई गलती हो तो उसमें सुधार किया जाएगा।

3. अगर कोई प्रश्न चेक होने से छूट गया है तो उसकी चेकिंग की जाएगी। उस चेक कर मार्क्स में सुधार किया जाएगा।

4. रिवैल्युएशन के परिणामस्वरूप अंक बढ़ सकते हैं, और घट भी सकते हैं या फिर पहले के समान भी रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें:सीबीएसई बोर्ड 10वीं रिजल्ट जारी, डिजिलॉकर से करें डाउनलोड
ये भी पढ़ें:जानें कैसा रहा सीबीएसई बोर्ड 10वीं 12वीं का ओवरऑल रिजल्ट, किसने मारी बाजी?

सीबीएसई रिवैल्युएशन और रि-वेरिफिकेशन के लिए कैसे आवेदन करें-

1. सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाना होगा.

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए रिवैल्युएशन और रि-वेरिफिकेशन लिंक पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

4. इसके बाद आपको अपने अकाउंट में लॉग इन करना होगा।

5. इससे बाद आपको आवेदन फॉर्म को भरना होगा और एप्लीकेशन फीस को जमा करना होगा।

6. इसके बाद आपको सबमिट पर क्लिक करना होगा और पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

7. भविष्य के लिए इस पेज का प्रिंट आउट निकाल लीजिए।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , राजस्थान बोर्ड रिजल्ट, HBSE 10th Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर|