CCSU Exam : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में यूजी व पीजी मुख्य परीक्षाएं सोमवार से
- 17 मार्च से मेरठ मंडल के छह जिलों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।

होली के ठीक के बाद सोमवार 17 मार्च से मेरठ मंडल के छह जिलों में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में स्नातक और स्नातकोत्तर वार्षिक प्रणाली की परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी। दस से एक और दो से पांच बजे की पाली में 88 केंद्रों पर ढाई लाख परीक्षार्थी पेपर देंगे। विश्वविद्यालय ने प्रवेश पत्र ऑनलाइन कर दिए हैं। छात्र निर्धारित तिथि एवं केंद्रों पर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। पहले दिन बीए उर्दू, बीएससी फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स एवं एमकॉम के विभिन्न पेपर होंगे। छात्रों से आधिकारिक वेबसाइट से परीक्षा कार्यक्रम डाउनलोड करते हुए तय केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं।
कंट्रोल रूम से निगरानी, सचल दल करेंगे जांच मुख्य परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए विश्वविद्यालय के सचल दल केंद्रों पर छापेमारी करेंगे। केंद्रों को भी लाइव निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे के लिंक कैंपस स्थित कंट्रोम रूम को देने के निर्देश दिए हैं।
विश्वविद्यालय ने कॉलेजों से भी अपने स्तर से परीक्षा में जांच के आदेश दिए हैं। कॉलेज का आंतरिक सचल दल परीक्षार्थियों की तलाशी ले सकता है। किसी भी केंद्र पर अधिक संख्या में छात्रों से नकल मिलने पर विश्वविद्यालय इसे सामूहिक नकल मानते हुए कार्रवाई कर सकता है। हाल में सेमेस्टर परीक्षा में नोएडा में एक केंद्र पर एक ही पाली में 30 छात्र-छात्राओं के नकल में पकड़े जाने पर यह निर्णय लिया है।
भर्ती परीक्षा में सामान्य वर्ग के कुल 12937 अभ्यर्थी, अन्य पिछड़ा वर्ग के 16264 पदों के सापेक्ष 32052 अभ्यर्थी, अनुसूचित जाति के 12650 पदों के सापेक्ष 14026 अभ्यर्थी व अनुसूचित जनजाति के 1204 पदों के सापेक्ष 1229 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कुल 12048 महिला अभ्यर्थियों का भी चयन हुआ है। भर्ती में 4817441 युवाओं ने आवेदन किया था।
अब 23 मार्च तक भरें सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म
चौ.चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस और संबद्ध कॉलेजों में स्नातक-स्नातकोत्तर कक्षाओं में ट्रेडिशनल-प्रोफेशनल सम सेमेस्टर के परीक्षा फॉर्म अब 23 मार्च तक भरे जा सकेंगे। विश्वविद्यालय ने सोमवार को अंतिम तिथि बढ़ाते हुए छात्र-छात्राओं को राहत दे दी। पूर्व में ये परीक्षा फॉर्म 10 मार्च तक भरे जाने थे, लेकिन सेल्फ फाइनेंस कॉलेज फेडरेशन ने तकनीकी दिक्कतों का हवाला देते हुए तिथि बढ़ाने की मांग की थी। फेडरेशन के अनुसार हजारों छात्र अंतिम तिथि तक भी फॉर्म नहीं भर सके हैं। विश्वविद्यालय के अनुसार उक्त कक्षाओं में द्वितीय, चतुर्थ, षष्टम, अष्टम और दसम सेमेस्टर के मुख्य, बैक और सेमेस्टर बैक के परीक्षा फॉर्म 23 मार्च तक भरते हुए 26 मार्च तक संबंधित कॉलेजों में जमा किए जा सकेंगे। कॉलेज ये फॉर्म 28 मार्च तक कैंपस में जमा करेंगे। सीसीएसयू के अनुसार छात्रों के लिए यह अंतिम मौका है। अप्रैल में विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर परीक्षाएं शुरू होने जा रही हैं।