CSBC Bihar Police Vacancy : Bihar Police Constable Bharti 20 thousand candidates absent in PET exam CSBC : बिहार पुलिस लिखित परीक्षा पास करने के बाद PET देने नहीं पहुंचे 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़CSBC Bihar Police Vacancy : Bihar Police Constable Bharti 20 thousand candidates absent in PET exam

CSBC : बिहार पुलिस लिखित परीक्षा पास करने के बाद PET देने नहीं पहुंचे 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी

  • केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के तहत आयोजित पीईटी के पूरी तरह से कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रहने का दावा करते हुए बताया है कि इस दौरान 462 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया और इनमें से 84 को तुरंत जेल भेज दिया गया।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 March 2025 08:12 AM
share Share
Follow Us on
CSBC : बिहार पुलिस लिखित परीक्षा पास करने के बाद PET देने नहीं पहुंचे 20 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी

केंद्रीय चयन पर्षद ने बिहार पुलिस सिपाही भर्ती 2023 के तहत आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के पूरी तरह से कदाचारमुक्त एवं पारदर्शी रहने का दावा करते हुए बताया है कि इस दौरान 462 फर्जी अभ्यर्थियों को पकड़ा गया और इनमें से 84 को तुरंत जेल भेज दिया गया। केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) के अध्यक्ष एवं अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) जितेंद्र कुमार ने बताया कि तकनीकी नवाचारों एवं सख्त निगरानी के कारण परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न हुई और किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को प्रभावी रूप से रोका गया।

कुमार ने बताया कि सख्त निगरानी के कारण परीक्षा में 462 ऐसे व्यक्तियों की पहचान की गई, जिन्होंने फर्जी तरीके से परीक्षा में शामिल होने का प्रयास किया। उन्होंने बताया कि इनमें 370 स्वयं अभ्यर्थी थे, जिन पर गर्दनीबाग थाने में 37 प्राथमिकी दर्ज की गई। इनमें से 84 अभियुक्तों को तुरंत जेल भेजा गया जबकि अन्य के खिलाफ जांच जारी है।

अध्यक्ष ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षा 09 दिसंबर 2024 से 10 मार्च 2025 तक शहीद राजेन्द्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय, गर्दनीबाग में आयोजित की गई। कुल 21 हजार 391 पदों के लिए एक लाख सात हजार 79 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया, जिनमें से 86 हजार 539 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। 20540 अभ्यर्थी पीईटी में शामिल नहीं हुए। जल्द ही पीईटी में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी होगी। पीईटी 9 दिसंबर से 10 मार्च तक 72 कार्यदिवसों में किया या।