DU Mop up round registration ends today at admission.uod.ac.in DU UG Admission 2024 DU UG Admission 2024: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी दिन, admission.uod.ac.in पर करें रजिस्ट्रेशन, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़DU Mop up round registration ends today at admission.uod.ac.in DU UG Admission 2024

DU UG Admission 2024: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी दिन, admission.uod.ac.in पर करें रजिस्ट्रेशन

  • DU Mop up round registration: डीयू यूजी एडमिशन 2024 मॉप-अप एडमिशन राउंड के लिए आज रात 11:59 बजे रजिस्ट्रेशन लिंक बंद हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Sep 2024 05:32 PM
share Share
Follow Us on
DU UG Admission 2024: मॉप-अप राउंड रजिस्ट्रेशन करने का आज आखिरी दिन, admission.uod.ac.in पर करें रजिस्ट्रेशन

DU Mop up round registration: दिल्ली यूनिवर्सिटी आज 29 सितंबर को रात 11:59 बजे डीयू माॅप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। जिन भी कैंडिडेट ने अभी तक डीयू माॅप राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं किया, उन्हें रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा। आपको बता दें कि रजिस्ट्रेशन लिंक रात 11:59 बजे तक ही एक्टिव रहेगा, इसलिए अभी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कीजिए।

ऑफिशियल शेड्यूल के अनुसार, उम्मीदवार 30 सितंबर से 2 अक्टूबर, 2024 तक कॉलेजों और कार्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं। कॉलेज 3 अक्टूबर से 5 अक्टूबर, 2024 तक चयन और एडमिशन दे सकते हैं। फीस भरने की अंतिम तारीख 6 अक्टूबर, 2024 है।

मॉप-अप राउंड केवल कुछ शॉर्टलिस्ट किए गए कॉलेजों और प्रोग्रामों में उम्मीदवारों को एडमिशन देने के लिए आयोजित किया जाता है। यूनिवर्सिटी ने शॉर्टलिस्ट किए गए कॉलेजों और प्रोग्रामों के लिए खाली सीटों को प्रदर्शित किया है, जिनके लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड एडमिशन वेबसाइट पर वैलिड है।

डीयू यूजी एडमिशन 2024: मॉप-अप एडमिशन राउंड के लिए कैसे अप्लाई करें-

1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाना होगा।

2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक “डीयू यूजी एडमिशन लिंक” पर क्लिक करना होगा।

3. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स डालकर सबमिट करना होगा।

4. अब आप लॉग इन करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।

5. अब आप एप्लीकेशन फीस को जमा कीजिए और सबमिट पर क्लिक कीजिए।

6. इसके बाद आप कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लीजिए।

मॉप-अप एडमिशन राउंड के लिए डायरेक्ट अप्लाई लिंक

एप्लीकेशन फीस-

जनरल, ओबीसी-NCL और EWS कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी। एससी,एसटी और PwBD कैटेगरी के उम्मीदवारों को 100 रुपये की एप्लीकेशन फीस देनी होगी।

ज्यादा जानकरी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।