JEE Main 2025: NTA JEE mains session 2 exam day guidelines dress code rules timing instructions JEE Main : जेईई मेन BE BTech परीक्षा कल से, जानें ड्रेस कोड, क्या ले जाएं क्या नहीं, पढ़ें नियम, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़JEE Main 2025: NTA JEE mains session 2 exam day guidelines dress code rules timing instructions

JEE Main : जेईई मेन BE BTech परीक्षा कल से, जानें ड्रेस कोड, क्या ले जाएं क्या नहीं, पढ़ें नियम

  • JEE Main: जेईई मेन परीक्षा कल से शुरू होगी। एडमिट कार्ड में सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। विद्यार्थी को इसमें स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 1 April 2025 08:39 AM
share Share
Follow Us on
JEE Main : जेईई मेन BE BTech परीक्षा कल से, जानें ड्रेस कोड, क्या ले जाएं क्या नहीं, पढ़ें नियम

JEE Main Session 2 Exam guidelines, dress code : देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन के दूसरे सेशन की परीक्षा कल बुधवार से शुरू होने जा रही है। छात्रों को परीक्षा केन्द्रों पर एक घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया है। केन्द्र में परीक्षा शुरू होने के आधा घंटा पहले एंट्री बंद कर दी जाएगी। एनटीए ने कहा है कि 9 बजे से शुरू होने वाली परीक्षा के लिए सात से 8.30 बजे सुबह तक प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, तीन से छह बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा के लिए दोपहर एक बजे से 2.30 बजे तक प्रवेश दिया जाएगा। देर से आने वालों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। दो, तीन और चार अप्रैल को होने वाली परीक्षाओं के एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से दो से नौ अप्रैल तक 10 शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए देश-विदेश के 331 शहरों में केंद्र बनाए गए हैं। विद्यार्थियों को फ्रिस्किंग और बायोमेट्रिक जांच के बाद एग्जाम सेंटर में एंट्री दी गई।

विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिये गये बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी। प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ का अंगूठा का निशान एवं स्वयं की फोटो लगाकर ले जाना होगा। छात्र अपने साथ ओरिजनल आइडी प्रूफ, खुद से भरा घोषणा पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाने होंगे। विद्यार्थियों को आईडी प्रूफ की फोटोकॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से प्रवेश नहीं दी जाएगी। विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रोनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी।

आधार नहीं होने पर देना होगा घोषणा पत्र

जिन विद्यार्थियों ने जेईई-मेन आवेदन के दोरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है, उन्हें प्रवेश पत्र के दिये गये अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा। उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा।

ड्रेस कोड गाइडलाइंस

जेईई मेन 2025 को लेकर सुचारू तरीक से परीक्षा प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए स्पष्ट ड्रेस कोड दिशा-निर्देश जारी किए हैं। हालांकि कोई अनिवार्य ड्रेस नहीं है लेकिन उम्मीदवारों को सुरक्षा जांच के दौरान असुविधाओं से बचने के लिए विशिष्ट नियमों का पालन करना चाहिए। ड्रेस कोड सिंपलिसिटी और कंफोर्ट पर फोकस करता है। कहा गया है कि ऐसी वस्तुओं से परहेज करना चाहिए जिससे चेकिंग के दौरान दिक्कत आए। कहा गया है कि उम्मीदवारों को मेटल की चीजें या एक्सेसरीज पहनकर आने से बचना चाहिए। कपड़े मौसम के अनुकूल और हल्के होने चाहिए।

पुरुष उम्मीदवारों के लिए

- बकल या मेटल वाले वाले कपड़ों से बचें।

- टोपी, मफलर या किसी भी तरह का सिर ढकने वाला कपड़ा पहनने से बचें।

- मौसम के अनुकूल हल्के कपड़े चुनें।

- चेन, ब्रेसलेट या अंगूठी जैसे आभूषण पहनना मना है।

- मोटे तलवों वाले जूते पहनने से बचें; साधारण सैंडल या चप्पल पहनें।

महिला उम्मीदवारों के लिए

- स्टोल, दुपट्टा, स्कार्फ या कोई भी ऐसा कपड़ा न पहनें जिससे सुरक्षा जांच के दौरान देरी हो सकती है।

- अंगूठी, झुमके या ब्रेसलेट सहित जूलरी या मेटल की चीजें न पहनें।

- मौसम के हिसाब से कंफर्ट वाले कपड़े चुनें।

ये भी पढ़ें:JEE Main : NIT से BTech के लिए कितने पर्सेंटाइल की जरूरत, देखें संभावित कटऑफ

जींस पहनने पर क्या है नियम

काफी विद्यार्थी जींस पहनने को लेकर कंफ्यूज है। अभ्यर्थी परीक्षा देने जींस पहनकर आ सकते हैं। लेकिन एनटीए ने कहा है कि कपड़े कंफर्टेबल होने चाहिए। कपड़े में बड़े बटन नहीं होने चाहिए। यह भी कहा गया है कि ऐसी वस्तुओं से परहेज करना चाहिए जिससे चेकिंग के दौरान दिक्कत आए। कहा गया है कि उम्मीदवारों को मेटल की चीजें या एक्सेसरीज पहनकर आने से बचना चाहिए। कपड़े मौसम के अनुकूल और हल्के होने चाहिए। बकल या मेटल वाले वाले कपड़ों से बचें।

ये चीजें जरूर ले जाएं साथ

- एडमिट कार्ड

- 4 फोटो

- सेल्फ डिक्लेयरेशन फॉर्म भरा हुआ

- ओरिजनल आईडी प्रूफ

- बॉल प्वॉइंट पेन

- मोबाइल फोन, ब्लूटूथ, कागज, पेपर, किताब अपने साथ लेकर न जाएं।

टॉयलेट ब्रेक पर नियम

इस बार बीच परीक्षा में टॉयलेट जाने को लेकर भी सख्त नियम बनाया गया है। अगर कोई विद्यार्थी बीच परीक्षा में टॉयलेट ब्रेक लेता है तो उसे फिर से जांच करानी होगी और बायोमेट्रिक उपस्थिति से गुजरना होगा। एडमिट कार्ड में स्पष्ट लिखा गया है कि अगर कोई विद्यार्थी टॉयलेट ब्रेक लेता है तो वापस आने पर उसकी फिर से तलाशी होगी और बायोमेट्रिक हाजिरी होगी।

जेईई मेन परीक्षाएं खत्म होने के बाद दोनों सत्रों के बेस्ट एनटीए स्कोर के आधार पर स्टूडेंट्स की रैंक जारी की जाएगी। जेईई मेन परिणाम में पहले 2,50,000 रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार जेईई एडवांस टेस्ट के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे। जेईई एडवांस के जरिए आईआईटी में दाखिला मिलता है। आईआईटी एंट्रेंस जेईई एडवांस्ड भी वही दे सकेगा जिसके 12वीं में कम से कम 75 फीसदी मार्क्स होंगे। या फिर संबंधित बोर्ड एग्जाम में टॉप 20 परसेंटाइल उम्मीदवारों में से एक होंगे।