LNMU Bihar BEd CET 2025: apply registration from today for Bihar BEd admission entrance exam LNMU Bihar BEd CET 2025: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के आवदेन आज से, देखें अहम तिथियां, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़LNMU Bihar BEd CET 2025: apply registration from today for Bihar BEd admission entrance exam

LNMU Bihar BEd CET 2025: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के आवदेन आज से, देखें अहम तिथियां

  • बिहार के बीएड कॉलेजों में दाखिले को लेकर होने वाली प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 4 अप्रैल से शुरू हो जाएगी।

Pankaj Vijay लाइव हिन्दुस्तान, दरभंगा/पटनाFri, 4 April 2025 08:30 AM
share Share
Follow Us on
LNMU Bihar BEd CET 2025: बिहार बीएड प्रवेश परीक्षा के आवदेन आज से, देखें अहम तिथियां

बिहार के बीएड कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा के आधार पर एडमिशन होगा। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए आवेदन की तिथि जारी कर दी है। आज शुक्रवार से दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आवेदन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल है। दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी-बीएड 2025) का आयोजन 24 मई को संभावित है। परीक्षाफल की घोषणा 10 जून को संभावित है। स्टेट नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बताया कि सामान्य शुल्क के साथ चार से 27 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन होगा, जबकि विलंब शुल्क के साथ 28 अप्रैल से दो मई तक की समय सीमा निर्धारित की गई है।

अभ्यर्थियों को भरे हुए आवेदन पत्र में त्रुटियों में ऑनलाइन सुधार का मौका तीन से छह मई तक दिया जाएगा। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए 18 मई को एडमिट कार्ड किए जाएंगे।

बता दें कि दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में राज्य स्तर पर नामांकन की प्रक्रिया संपन्न करने के लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय को लगातार छठी बार नोडल विश्वविद्यालय बनाया गया है। इस वर्ष राजभवन ने इसकी अधिसूचना 24 फरवरी को जारी की थी। गत वर्ष राज्य के 14 विश्वविद्यालयों में कुल 341 कॉलेजों की 37 हजार 300 सीटों पर नामांकन लिया गया था। इस वर्ष सीटों की संख्या बढ़ाने की संभावना है। पिछली बार 208818 अभ्यर्थियों ने प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन किया था।