MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 expected soon at mpbse.nic.in know last year toppers list MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार, जानें पिछले साल के टॉपर्स कौन थे?, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 expected soon at mpbse.nic.in know last year toppers list

MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार, जानें पिछले साल के टॉपर्स कौन थे?

MP Board Result 2025: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है। जानिए जानें पिछले साल के 10वीं, 12वीं के टॉपर्स कौन थे?

Prachi लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 02:55 PM
share Share
Follow Us on
MP Board Result 2025: एमपी बोर्ड 10th, 12th रिजल्ट का इंतजार, जानें पिछले साल के टॉपर्स कौन थे?

MP Board Result 2025 Class 10 12, mpbse.nic.in: मध्य प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों को रिजल्ट का इंतजार है। माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश (MPBSE) की ओर से जल्द ही एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 को जारी किया जाएगा। एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में उपस्थित हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in या फिर mpresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे। रिजल्ट चेक करने के लिए परीक्षार्थियों को अपना बोर्ड परीक्षा रोल नंबर और जन्मतिथि डाला लॉग इन करना होगा। जानिए जानें पिछले साल के 10वीं, 12वीं के टॉपर्स कौन थे?

MP Board 10th Topper List: पिछले साल एमपी बोर्ड के 10वीं टॉपर्स के नाम

  1. अनुष्का अग्रवाल - 495 अंक (रैंक -1)

2. रेखा रेबारी - 493 अंक (रैंक -2)

3. इश्मिता तोमर - 493 अंक (रैंक -2)

4. स्नेहा पटेल - 493 अंक (रैंक -2)

5. सौरभ सिंह - 492 अंक (रैंक -3)

ये भी पढ़ें:किसी ने 18 घंटे तो किसी ने बिना कोचिंग के किया टॉप, यूपी बोर्ड टॉपर्स की कहानी
ये भी पढ़ें:यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट में किसने किया बेहतर प्रदर्शन? जानिए 10 खास बातें

MP Board 12th Topper List: पिछले साल एमपी बोर्ड के 12वीं टॉपर्स के नाम

एमपी बोर्ड 12वीं आर्ट्स में शाजापुर के जयन्त यादव ने 487 मार्क्स हासिल कर टॉप किया था। एमपी बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम में सिवनी के छपारा की सना अंजुम खान (500 में से 487 मार्क्स), एमपी बोर्ड 12वीं ग्रुप के कॉमर्स स्ट्रीम में विदिशा की मुस्कान दांगी (500 में से 493 मार्क्स), एमपी बोर्ड 12वीं साइंस मैथ्स ग्रुप में रीवा की अंशिका मिश्रा (493 मार्क्स) हासिल कर टॉप किया था।

मध्य प्रदेश कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 तक किया गया था। तो वहीं कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 25 फरवरी से 25 मार्च 2025 तक बोर्ड की ओर से किया गया था। इस साल करीब दोनों कक्षाओं के मिलाकर 16,60,252 स्टूडेंट्स परीक्षा में शामिल हुए थे।

पिछले वर्ष एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसा रहा-

पिछले वर्ष एमपी बोर्ड की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट को 24 अप्रैल 2024 को घोषित किया गया था। पिछले साल कक्षा दसवीं का पासिंग पर्सेंटेज 58.12% था वहीं 12वीं का ओवरऑल पासिंग पर्सेंटेज 64.48% दर्ज किया गया था।