MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का गोल्डन चांस, अभी करें अप्लाई
- MPPSC Food Safety Officer Jobs 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।

MPPSC Food Safety Officer Recruitment 2025 Apply Online: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 मार्च 2025 से शुरू हो चुकी है और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2025 रात 12 बजे तक निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 120 पदों पर फूड सेफ्टी ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार 29 अप्रैल 2025 तक अपने आवेदन फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं।
योग्यता-
1. किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से खाद्य प्रौद्योगिकी या डेयरी या जैव प्रौद्योगिकी या तेल प्रौद्योगिक या कृषि विज्ञान या पशु चिकित्सा विज्ञान या जैव-रसायन विज्ञान या सूक्ष्म विज्ञान या रसायन विज्ञान यह मेडिसिन में स्नातक या स्नातकोत्तर या डाक्टरेट उपाधि या केन्द्रीय सरकार के पूर्व अनुमोदन से खाद्या प्राधिकरण द्वारा अधिसूचित कोई अन्य समतुल्य/मान्यता प्राप्त अर्हता
2. उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष पूरी होनी चाहिए और अधिकतम आयु 40 वर्ष पूरे नहीं होने चाहिए।
3. उम्मीदवारों की आयु की गणना 1 जनवरी 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
5. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
आवेदन शुल्क-
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग (NCL)/आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एवं दिव्यांगजन कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 250 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
2. शेष सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 500 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।
भर्ती के लिए कैंडिडेट कैसे अप्लाई करें-
1. सबसे पहले कैंडिडेट को ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाना होगा।
2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करना होगा।
3. अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।
4. इसके बाद आपको लॉग इन कर एप्लीकेशन फॉर्म को भरना होगा।
5. अब आप एप्लीकेशन फॉर्म को चेक कीजिए और इसके बाद अपनी फीस जमा कीजिए।
6. इसके बाद आप एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर लीजिए और भविष्य के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लीजिए।