NHSRCL Recruitment 2025: रेलवे में मैनेजर पदों पर निकली नौकरी, 24 अप्रैल तक करें अप्लाई
- NHSRCL Recruitment 2025: नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nhsrcl.in पर जाना होगा।

NHSRCL Recruitment 2025 Apply Online: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नई अपडेट है। नेशनल हाई-स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (NHSRCL) ने मैनेजर पदों पर उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किए हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट nhsrcl.in पर जाना होगा। आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल 2025 निर्धारित की गई है। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 72 पदों पर उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी।
किन-किन पदों पर भर्ती निकली है-
1. जूनियर टेक्निकल मैनेजर (सिविल) - 35 पद
2. जूनियर टेक्निकल मैनेजर (इलेक्ट्रिकल)- 17 पद
3. जूनियर टेक्निकल मैनेजर (SNT)- 3 पद
4. जूनियर टेक्निकल मैनेजर (RS)- 4 पद
5. असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (आर्किटेक्चर)- 8 पद
6. असिस्टेंट टेक्निकल मैनेजर (डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर)- 1 पद
7. असिस्टेंट मैनेजर (Procurement)- 1 पद
8. असिस्टेंट मैनेजर (जनरल)- 2 पद
योग्यता-
1. आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित विषय में बीई/बी.टेक/आर्किटेक्चर की डिग्री होनी चाहिए।
2. उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। उम्मीदवारों की आयु की गणना 31 मार्च 2025 को आधार बनाकर की जाएगी।
3. उम्मीदवारों की जन्मतिथि 1 अप्रैल 1990 से पहले और 31 मार्च 2005 के बाद की नहीं होनी चाहिए।
4. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।
एप्लीकेशन फीस-
जनरल, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी-NCL उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए 400 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा। एससी, एसटी, महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन निशुल्क है।
उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आवेदन करने से पहले ऑफिशियल नोटिफिकेशन में भर्ती के लिए योग्यता और शैक्षणिक योग्यता को जरूर चेक करें।
ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।